Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. महिला ने अपनी बेटी को ही बिल्डिंग की चौथी मंजिल से फेंका, हो गई मौत, जानें क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

महिला ने अपनी बेटी को ही बिल्डिंग की चौथी मंजिल से फेंका, हो गई मौत, जानें क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

हैदराबाद में एक महिला ने अपनी बेटी को ही बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर ले जाकर वहां से नीचे फेंक दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। आइए जानते हैं इस खौफनाक घटना के बारे में विस्तार से।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 16, 2025 09:33 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 09:33 pm IST
hyderabad women kills her daughter- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ी ही चौंका देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी ही 8 साल की बेटी को एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया है। बिल्डिंग से नीचे फेंके जाने की घटना में बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, 37 वर्षीय महिला ने अपने परिवार के लोगों के साथ में कथित तौर पर झगड़ा होने के बाद ये खौफनाक कदम उठाया है।

पुलिस ने क्या बताया?

हैदराबाद में बिल्डिंग से फेंके जाने के बाद हुई बच्ची की मौत के बारे में पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है। मलकाजगिरि पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये पूरी घटना सोमवार को दोपहर में घटी है। घटना में लड़की की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना को लेकर की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर जानकारी दी है कि महिला का रविवार की रात को अपने परिवार वालों से झगड़ा हुआ था। इसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया।

महिला ने कैसै की बेटी की हत्या?

पुलिस ने बताया है कि महिला निजी कर्मचारी के रूप में काम करती है। झगड़े के कारण मानसिक रूप से परेशान होने के बाद महिला सोमवार को अपनी बेटी को बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर ले गई और वहां से उसे नीचे फेंक दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- UP: पुजारी बना हैवान, सात साल के बच्चे संग किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉयफ्रेंड के घर में मिली विवाहित प्रेमिका की लाश, प्रेमी ने मां-बाप पर लगाया हत्या का आरोप; परिजन फरार

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement