तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ी ही चौंका देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी ही 8 साल की बेटी को एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया है। बिल्डिंग से नीचे फेंके जाने की घटना में बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, 37 वर्षीय महिला ने अपने परिवार के लोगों के साथ में कथित तौर पर झगड़ा होने के बाद ये खौफनाक कदम उठाया है।
पुलिस ने क्या बताया?
हैदराबाद में बिल्डिंग से फेंके जाने के बाद हुई बच्ची की मौत के बारे में पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है। मलकाजगिरि पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये पूरी घटना सोमवार को दोपहर में घटी है। घटना में लड़की की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना को लेकर की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर जानकारी दी है कि महिला का रविवार की रात को अपने परिवार वालों से झगड़ा हुआ था। इसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया।
महिला ने कैसै की बेटी की हत्या?
पुलिस ने बताया है कि महिला निजी कर्मचारी के रूप में काम करती है। झगड़े के कारण मानसिक रूप से परेशान होने के बाद महिला सोमवार को अपनी बेटी को बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर ले गई और वहां से उसे नीचे फेंक दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- UP: पुजारी बना हैवान, सात साल के बच्चे संग किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार