देवरिया: यूपी के देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां देवरिया जिले की बनकटा थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में स्थित मंदिर के बुजुर्ग पुजारी को सात वर्षीय नाबालिग बालक के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे की हालत खराब होने पर परिजनों को इसके बारे में पता चला उसके बाद उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
20 सालों से था पुजारी
पुलिस ने बताया कि बिहार के सिवान जिले के गुठनी क्षेत्र के ताली गांव निवासी रमेशचंद्र पुरी (65) बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित मंदिर में करीब बीस सालों से पुजारी है। पुलिस अधिकारयों ने बताया कि सोमवार को गांव का ही सात वर्षीय बालक घर के पास खेल रहा था। इसी समय पुजारी ने कथित रूप से उसे बहलाया-फुसलाया और फिर बालक को अपने साथ लेकर चला गया। आरोप है कि पुजारी ने मंदिर के पास सुनसान जगह पर बालक के साथ कुकर्म किया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजनों को घटना के बारे में पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बालक की मां की तहरीर पर पुजारी रमेशचंद्र पुरी के खिलाफ कुकर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस न शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बनकटा थानाध्यक्ष विशाल कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
ब्रेजा की टक्कर से टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर, झुंझुनूं में हुए एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने