Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पाकिस्तान ने अगले साले होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 18, 2025 12:21 pm IST, Updated : Dec 18, 2025 12:21 pm IST
Pakistan- India TV Hindi
Image Source : ACC पाकिस्तान

ICC के बड़े टूर्नामेंट का अगले साल आयोजन होना है, जिसके लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने 19 साल के बल्लेबाज को अपनी टीम की कमान सौंपी है। दरअसल, ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही जिम्बाब्वे में आयोजित होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फरहान यूसुफ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप अगले साल 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की U19 टीम अभी दुबई में ACC U19 एशिया कप 2025 में खेल रही है, जहां ग्रुप A में दूसरे स्थान पर रहने के बाद वे शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करेंगे। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट का फाइनल रविवार यानी 21 दिसंबर को होगा।

पिछले वर्ल्ड कप के हीरो को फिर मिला मौका

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज उमर जैब को स्पिनर मोहम्मद हुजैफा की जगह U19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अली रजा को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में मौका दिया गया है। उन्होंने पिछले U19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने U19 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जिससे पाकिस्तान लगभग एक यादगार जीत के करीब पहुंच गया था। तब 15 साल के अली रजा ने टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैचों में 9 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया था। 

ट्राई सीरीज का 25 दिसंबर से आगाज

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम ट्राई-सीरीज में भी शिरकत करेगी। ट्राई-सीरीज में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मेजबान जिम्बाब्वे की टीम शामिल हैं। यह सीरीज 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक खेली जाएगी और 50 ओवर के U19 वर्ल्ड कप के लिए अहम तैयारी का काम करेगी।

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उप-कप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब | 

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: अब्दुल कादिर, फरहानुल्लाह, हसन खान, इब्तिसाम अजहर, मोहम्मद हुजैफा।

कब और कहां खेला जाएगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल, जानें कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

मशहूर T20 लीग को लेकर आई बड़ी खबर, नहीं होगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement