Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शर्म मगर इनको आती नहीं, टीम इंडिया ने तोड़ डाला 21 साल पुराना ऐतिहासिक कीर्तिमान

शर्म मगर इनको आती नहीं, टीम इंडिया ने तोड़ डाला 21 साल पुराना ऐतिहासिक कीर्तिमान

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था, वो अब हो गया है। ऋषभ पंत के माथे पर ऐसा कलंक लगा है, जिसे हटाना आसान नहीं होने वाला।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 26, 2025 01:28 pm IST, Updated : Nov 26, 2025 01:28 pm IST
rishabh pant and yashashwi jaiswal- India TV Hindi
Image Source : AP ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल

India vs South Africa: ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में वो दिन भी देखना पड़ गया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। साउथ अफ्रीका की टीम ने न केवल टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हराया, बल्कि सूपड़ा भी साफ कर दिया। इससे पहले कोलकाता में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भी टीम इंडिया ने कोई सीख नहीं ली और बैक टू बैक दो मैच हराकर सीरीज भी गवां दी। खास बात ये है कि टीम इंडिया की ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार है। ऋषभ पंत के माथे पर जो कलंक लगा है, उसे जल्द हटाना आसान नहीं होगा। 

टीम इंडिया की टेस्ट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज के दौरान इतना खराब रहा कि जिसके बारे में बात ना ही की जाए तो बेहतर है। ना तो गेंदबाज कुछ कर पाए और ना ही बल्लेबाजी में कोई खिलाड़ी कुछ कर पाया। पूरी टीम के खिलाड़ियों ने एक एक कर नाक कटवाने का ही काम किया। गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार साल 2004 में आई थी। तब नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 342 रनों के भारी अंतर से हराया था, लेकिन अब अब वे रिकॉर्ड भी टूट गया है। 

टीम इंडिया को पहली बार मिली है 400 से अधिक रनों की हार

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों के भारी अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की है। ये पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया किसी टेस्ट में 400 से भी ज्यादा रनों के अंतर से हारी हो। इतना ही नहीं, साल 2000 के बाद साउथ अफ्रीका ने पहली बार भारत में आकर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। 

ऋषभ पंत का हार के बाद ये था बयान

शर्मनाक हार के बाद भी कोई भी भारतीय खिलाड़ी या फिर मैनेजमेंट का हिस्सा इस हार की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नजर नहीं आता। ऐतिहासिक हार के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत की बात सुनेंगे तो आपका भी खून खौल जाएगा। वो कह रहे हैं कि ये ​थोड़ा निराशाजनक है। अगर दो मैचों की सीरीज में अपने घर पर सूपड़ा साफ हो जाए। भारतीय टीम को टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी हार मिली हो, इसके बाद भी इसे थोड़ा निराशाजनक कहा जाएगा तो फिर ज्यादा निराशाजनक कब कहा जाएगा। उनके इस बयान से समझ आता कि उन्हें जरा भी शर्म नहीं है।  

यह भी पढ़ें 

WTC Points Table: टीम इंडिया की अंक तालिका में​ हालत और खराब, पाकिस्तान को हो गया फायदा

टीम इंडिया से बाहर चल रहे रुतुराज गायकवाड ने किया कारनामा, अब केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज बचा है आगे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement