Sunday, April 28, 2024
Advertisement

IND vs AUS: मैच हारकर भी टीम इंडिया ने तोड़ दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

India vs Australia: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: November 29, 2023 15:54 IST
IND VS AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Team India Break Australia World Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को भले ही इस मैच में हार मिली, लेकिन उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टीम इंडिया ने तोड़ दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे। ये सीरीज में लगातार तीसरा मौका था जब टीम इंडिया ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। वहीं, टीम इंडिया ने टी20 में छठी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 प्लस का स्कोर बनाया है। इसी के साथ वह एक देश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने वाली टीम बन गई। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को छोड़ा पीछे 

खास बात ये है कि टी20 में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने के मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।  वहीं, साउथ अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो टीमों के खिलाफ 5 बार 200 प्लस रन बनाए हैं। 

T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200+ रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 6 बार 

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 5 बार 
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका - 5 बार 
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - 5 बार
साउथ अफ्रीका बनाम भारत - 5 बार 

भारत के खिलाफ सबसे सफल चेज

ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच में 223 रनों का टारगेट चेज करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज करने वाली टीम बनी। इससे पहले, भारत के खिलाफ सबसे सफल T20I रन चेज साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने पिछले साल दिल्ली में 212 रन के लक्ष्य का पीछा किया था।

ये भी पढ़ें

हुआ बड़ा ऐलान, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस देश के साथ सीरीज खेलेगा भारत

मैक्सवेल ने शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, T20I में बाबर आजम और केएल राहुल भी नहीं कर पाए ये कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement