Sunday, April 28, 2024
Advertisement

IND vs AFG : आज के मुकाबले में बन सकते हैं 3 कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम

भारतीय टीम का मुकाबला आज बेंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है और अब विरोधी टीम का पूरी तरह से सफाया करने का मौका है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: January 17, 2024 14:04 IST
Axar Patel - India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs AFG : आज के मुकाबले में बन सकते हैं 3 कीर्तिमान

India vs Afghanistan 3rd T20I : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए दोनों अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। वैसे तो भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन तीसरे मैच में भी रोहित शर्मा और टीम इंडिया कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे। जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारतीय टीम का आखिरी टी20 इंटरनेशलन मुकाबला है। आज के मैच में वैसे तो बनने को कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, लेकिन 3 कीर्तिमान ऐसे हैं, जो आसानी से बनाए जा सकते हैं। 

अक्षर पटेल अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के करीब

भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल की बात सबसे पहले करते हैं। अक्षर पटेल अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 49 विकेट ले चुके हैं। उन्हें अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए महज एक और विकेट की दरकार है। अगर वे एक और विकेट ले लेते हैं तो इस फॉर्मेट में 50 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नौवें गेंदबाज बन जाएंगे। वैसे अगर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 96 विकेट अब तक चटकाए हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। 

मोहम्मद नबी भी ​बना सकते हैं रिकॉर्ड 

इसके बाद अगर अफगानिस्तान की बात करें तो टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन के काफी करीब खड़े हैं। वे अब तक 1933 रन बना चुके हैं। अब वे इस मैच में 67 रन और बना लेते हैं तो 2000 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन केवल मोहम्मद शहजाद ने बनाए हैं, जिनके नाम 2048 रन दर्ज हैं। हालांकि 67 रन बनाना भारतीय आक्रमण के सामने मोहम्मद नबी के लिए आसान नहीं होने वाला। इसके बाद अगर तीसरे कीर्तिमान की बात करें तो मोहम्मद नबी अब तक इस फॉर्मेट में 98 छक्के लगा चुके हैं। वहीं नजीबुल्ला जादरान के नाम 95 सिक्स दर्ज हैं। नबी को अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 2 और जादरान को पांच छक्के चाहिए होंगे। वैसे तो ये कोई रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत माइलस्टोन के तौर पर तो इसे देखा ही जा सकता है। 

टीम इंडिया का ऐसा रहा है बेंगलुरु में रिकॉर्ड 

बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो भारतीय टीम अब तक यहां पर 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें से उसे तीन में जीत और तीन में ही हार का सामना भी करना पड़ा है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं आ सका था। वहीं अफगानिस्तान के लिए ये पहला मौका होगा, जब वो इस स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरेगी। वैसे तो अफगानिस्तान का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खास इस सीरीज में नहीं रहा है, लेकिन अक्सर ये टीम चौंकाने के लिए जानी जाती है। देखना होगा कि आज टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, अफगानिस्तान की हार से होगा करिश्मा

शिवम दुबे ने आईसीसी T20 रैंकिंग में किया करिश्मा, पहली बार यहां तक पहुंचे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement