Thursday, May 09, 2024
Advertisement

आईपीएल में 6 साल बाद हो सकती है मिचेल स्टार्क की वापसी, मेगा ऑक्शन में नाम डालने की कर रहे हैं तैयारी

स्टार्क इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 27 मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से फिटनेस के कारण वह दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 12, 2022 10:15 IST
Mitchell Starc, Ashes, cricket news, latest updates, IPL, RCB, Australia vs England, Brijesh Patel- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mitchell Starc

Highlights

  • आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा
  • स्टार्क इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 27 मुकाबले खेल चुके हैं
  • स्टार्क आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हिस्सा भी ले रही है, जिसे हाल ही में बीसीसीआई से आधिकारिक मंजूरी मिली है।

वहीं स्टार्क इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 27 मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से फिटनेस के कारण वह दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: कोहली की अनुशासित बल्लेबाजी से खुश हैं विक्रम राठौड़ लेकिन टीम के प्रदर्शन को बताया खराब

क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए स्टार्क ने कहा, ''मेरे पास अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दो दिन का समय है, मैंने ऑक्शन के लिए अपने नाम को अभी तक नहीं हटाया है। ऐसे में मेरे पास अभी इस पर फैसला लेने के लिए कुछ दिनों का समय है।''  

उन्होंने कहा, ''मैं पिछले छह साल या उससे भी अधिक समय से लीग में नहीं खेल रहा हूं लेकिन पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट का भार बहुत अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा इस साल के अंत में टी20 विश्व कप का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में शेड्यूल को देखते हुए मेगा ऑक्शन के लिए फैसला लिया जाएगा।''

यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक, साथ बनाए ये रिकॉर्ड

स्टार्क आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में वह इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में खुद को शामिल करते हैं तो निश्चित रूप से दुनिया के सबसे स्टाइलिश तेज गेंदबाज को आईपीएल में खेलते हुए देखा जा सकता है। 

वहीं आईपीएल में स्टार्क कुल 27 मैचों में 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट अपने नाम किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement