Saturday, May 04, 2024
Advertisement

IPL के इतिहास में पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा, आईपीएल 2023 के बीच सीजन बन गया ये महारिकॉर्ड

PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही आईपीएल 2023 में एक बड़ा कमाल हो गया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: April 28, 2023 23:29 IST
PBKS vs LSG - India TV Hindi
Image Source : PTI PBKS vs LSG

LSG vs PBKS: IPL 2023 में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए, जो कि आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजों के दम पर एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

आईपीएल में हुआ ये कमाल

आईपीएल 2023 में फाइनल सहित कुल 70 मैच खेले जाने हैं। अब तक टूर्नामेंट में 38 मैच हो चुके हैं और सभी टीमों ने मिलकर 19 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है। जबकि आईपीएल 2022 के पूरे सीजन में कुल 18 बार ही सभी टीमें 200 से ज्यादा स्कोर बना पाईं थीं। आईपीएल के इतिहास में 16वां सीजन में सबसे ज्यादा 19 बार बार 200 से ज्यादा स्कोर टीमें बना चुकी हैं। जबकि अभी सिर्फ आधा ही सीजन हुआ है।

आईपीएल के किसी सीजन में सबसे ज्यादा 200 प्लस स्कोर

आईपीएल 2023- 19 बार

आईपीएल 2022- 18 बार
आईपीएल 2018- 15 बार
आईपीएल 2020-13 बार
आईपीएल 2019- 11 बार
आईपीएल 2008- 11 बार

लखनऊ के बल्लेबाजों ने की आतिशी बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब केएल राहुल सिर्फ 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद काइल मेयर्स और आयुष बडोनी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए। बडोनी ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने के विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 40 गेंदों में 72 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 45 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की मदद से ही लखनऊ की टीम ने 257 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। आईपीएल के इतिहास में ये किसी भी टीम का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement