Sunday, April 28, 2024
Advertisement

नासिर हुसैन का बड़ा बयान, इंग्लैंड पर भारी पड़ी रोटेशन पॉलिसी

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इस नीति को लागू किया था जिसके बाद टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 04, 2022 19:49 IST
Nasser Hussain big statement, rotation policy weighed heavily on England- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Nasser Hussain big statement, rotation policy weighed heavily on England

Highlights

  • कोविड के कहर के बीच इंग्लैंड रोटेश पॉलिसी का इस्तेमाल कर रहा है
  • नासिर हुसैन का कहना है कि यह नीति टीम पर भारी पड़ रही है
  • भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने सबसे पहले इन नीति पर अमल किया था

कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए रोटेशन पॉलिसी अपनाई थी, मगर यह पॉलिसी अब टीम पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रही है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इस नीति को लागू किया था जिसके बाद टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि इंग्लैंड को हर टेस्ट मैच को उतना ही महत्व देना होगा जितना कि एशेज सीरीज का निर्णायक या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल होता है। 

शार्दुल की तूफान में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, पहली बार हासिल किया ये बेहतरीन मुकाम

बता दें, मौजूदा एशेज सीरीज के पहले तीन मैच हारकर इंग्लैंड सीरीज 0-3 से गंवा चुकी है। सीरीज का चौथी मुकाबला सिडनी में 5 जनवरी से खेला जाना है। इससे पहले पिछले साल नौ टेस्ट मैचों में भी हार का सामना करना पड़ा था, जो टीम के लिए एक रिकॉर्ड है।

डेली मेल में हुसैन ने लिखा, "इंग्लैंड को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से इस कोरोना महामारी में अपने खिलाड़ियों की देखभाल करनी पड़ी है, लेकिन उनकी दीर्घकालिक योजना और रोटेशन नीति के कारण हार का मुंह भी देखना पड़ा है।"

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की तारीफ में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने बांधे पुल

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हर टेस्ट मैच को उतना ही महत्व देना होगा जितना कि एशेज सीरीज का निर्णायक या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल होता है। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दी जा सकती है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एशेज टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुका है।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement