Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आर अश्विन ने संजू सैमसन को दी खास सलाह, कह दी ये बड़ी बात

आर अश्विन ने संजू सैमसन को दी खास सलाह, कह दी ये बड़ी बात

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे। ऐसे में आर अश्विन ने इन दोनों को सलाह दी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 04, 2025 04:26 pm IST, Updated : Feb 04, 2025 04:26 pm IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : GETTY संजू सैमसन

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपने खेल को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, ताकि उनका दिमाग उनके खिलाफ न खेल सके। अश्विन का यह बयान सैमसन के हालिया प्रदर्शन को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार टी20 सीरीज खेली थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में केवल 51 रन बनाए और हर बार तेज गेंदबाजों के सामने आउट हो गए। खासतौर पर शॉर्ट लेंथ गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी उभरकर सामने आई, जो उनके फॉर्म पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। इसके अलावा, पांचवें टी20 मैच में लगी उंगली की चोट के कारण वह अब पांच से छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। 

क्या बोले अश्विन?

अश्विन ने कहा कि यदि सैमसन इस तरह से लगातार आउट होते रहे, तो उनका दिमाग अनचाहे सवालों से घिर जाएगा। वह सोचने पर मजबूर होंगे कि क्या गेंदबाज सही तरीके से गेंदबाजी कर रहा है या उनके खेल में कोई कमी है। एक बार जब ऐसे सवाल उठने लगते हैं, तो खिलाड़ी के लिए स्थिति और कठिन हो जाती है। अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल पर कहा कि टी20 क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के असफल होने पर मैं ध्यान नहीं दूंगा, बल्कि यह देखूंगा कि वह कैसे आउट हो रहा है और उसकी निर्णय लेने की क्षमता कैसी है। सैमसन जैसे खिलाड़ी समाधान खोजने में सक्षम हैं और वे इस पर ध्यान देंगे।

अश्विन ने इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी उल्लेख किया, जो सैमसन के साथ टी20 सीरीज में रन बनाने में असफल रहे। सूर्या के लिए यह अब तक की सबसे खराब द्विपक्षीय सीरीज रही, जिसमें उन्होंने 5.6 की औसत से केवल 28 रन बनाए, जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल था। अश्विन का मानना है कि सूर्यकुमार को फॉर्म में लौटने के लिए अपने दृष्टिकोण में बदलाव करना होगा। 

सूर्या को भी दी सलाह

उन्होंने कहा कि यह एक या दो मैचों में हो सकता है, लेकिन यह काफी हैरान करने वाला है। जब आपको पता हो कि गेंदबाज एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी कर रहा है, तो आपको उस गेंद के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाना चाहिए या उसे बचना चाहिए और गेंदबाज को अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए मजबूर करना चाहिए। सूर्यकुमार यादव एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी क्षमता पर कोई शक नहीं है। अब समय आ गया है कि वह अपने खेल पर काम करें और कुछ नया दृष्टिकोण अपनाएं। अश्विन के ये विचार सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक अहम सलाह हो सकते हैं, जो अपनी कमजोरी को सुधारकर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

SL vs AUS, 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला

IND vs ENG: विदर्भ में खेला जाएगा पहला वनडे मैच, जानें कैसी होगी इस वेन्यू की पिच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement