Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कंगाली में आटा गीला, एक और मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, टीम पर बड़ा संकट

कंगाली में आटा गीला, एक और मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, टीम पर बड़ा संकट

राजस्थान को आईपीएल के बीच एक और झटका लगा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं, जो आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 21, 2025 05:59 pm IST, Updated : Apr 21, 2025 06:02 pm IST
sanju samson- India TV Hindi
Image Source : PTI संजू सैमसन

इस वक्त आईपीएल अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां हर एक मुकाबला अहम होता जा रहा है। टीमें इस वक्त प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में लगी हैं। जो टीमें अभी अंक तालिका में आगे चल रही हैं, उन्हें अपनी जगह सुरक्षित करनी है, वहीं जो टीमें पीछे हैं, उन्हें जीत दर्ज कर आगे आने की चाह है। लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम बुरी तरह से फंस गई है। टीम अंक तालिका में तो पीछे चल रही है, साथ ही कप्तान भी बाहर हो गए हैं। अब खबर है कि संजू सैमसन अगले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। 

संजू की मांस​पेशियों में खिंचाव की समस्या

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वे जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया, उसके बाद संजू ने फिर से कोशिश की कि वे बल्लेबाजी कर पाएं, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वे अगले मुकाबले में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब खबर है कि वे एक और मैच मिस करते हुए नजर आएंगे। 

राजस्थान का अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ

राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 24 अप्रेल को आरसीबी से है। ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। खबर है कि संजू सैमसन जयपुर में ही रहेंगे और टीम मैनेजमेंट की ओर से उनकी देखरेख की जाएगी। यानी अब वे बेंगलुरु नहीं जा रहे हैं। ऐसे में ये भी तय है कि रियान पराग की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साथ ही करीब 14 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी को एक और मैच में टीम के लिए ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। ये खबर वैभव के लिए तो अच्छी हो सकती है, लेकिन टीम के लिए कतई नहीं है। पहले ही अंक तालिका में काफी नीचे चल रही है। 

राजस्थान की टीम अब तक जीत सकी है केवल दो ही मुकाबले

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल के आईपीएल में अब तक आठ मुकाबले खेल चुकी है और उसमें से केवल दो में ही उसे जीत मिली है। टीम के पास केवल चार अंक हैं और वह आठवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। अब यहां से लगातार मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच पाना राजस्थान रॉयल्स के लिए आसान नहीं है। अब देखना होगा कि आरसीबी के खिलाफ अगले मैच में रियान पराग किस तरह की कप्तानी करते हैं, साथ ही संजू सैमसन की वापसी पर भी सभी की नजर रहेगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement