Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनते ही रियान पराग का पहला रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनते ही रियान पराग का पहला रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों के लिए युवा बल्लेबाज रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की टीम का कप्तान बनाया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 21, 2025 10:27 am IST, Updated : Mar 21, 2025 10:27 am IST
रियान पराग- India TV Hindi
Image Source : PTI रियान पराग

Rajashthan Royals Captain: राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह आईपीएल 2025 के तीन शुरुआती मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे और कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा रियान पराग को सौंपी गई है। 

पराग का रिएक्शन आया सामने

रियान पराग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कुछ मैचों में लीडर के तौर पर बड़ी भूमिका निभानी होगी। इस चुनौती के लिए तैयार हूं। इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स को टैग भी किया है और उन्होंने दिल वाली इमोजी भी लगाई है। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम के होंगे सातवें कप्तान

अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 6 खिलाड़ियों ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है। इनमें संजू सैमसन, शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे के नाम शामिल हैं। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 61 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें से 31 में टीम ने जीत हासिल की है और 29 में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। रियान पराग राजस्थान की टीम के सातवें कप्तान होंगे। 

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बना चुके 1000 से ज्यादा रन

रियान पराग साल 2019 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 70 मैचों में 1173 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। वह भी साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में। उसके बाद राजस्थान की टीम खिताब नहीं जीत पाई है। संजू सैसमन की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें: 

BCCI ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को दिया खास तोहफा, प्लेयर्स को ताउम्र रहेगा याद

IPL में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही ये 3 टीमें, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ खिताब जीतने का सपना

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement