Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में शानदार रिकार्ड, एक बार भी नहीं हुए फेल

कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में शानदार रिकार्ड, एक बार भी नहीं हुए फेल

Rohit Sharma Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा दूसरी बार एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने खिताब पर कब्जा किया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 11, 2023 01:56 pm IST, Updated : Sep 11, 2023 01:56 pm IST
Rohit Sharma - India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma

Rohit Sharma Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ भले रन न बने हों, लेकिन इसके बाद जब वे नेपाल के खिलाफ उतरे तो सारी भरपाई कर दी। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले और एक और अर्धशतक उन्होंने लगा दिया। रोहित शर्मा की ऐसी बल्लेबाजी न केवल एशिया कप के लिए शुभ संकेत हैं, बल्कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी अच्छी बात है। रोहित शर्मा दूसरी बार एशिया कप में कप्तानी कर रहे हैं, इससे पहले जब वे उतरे थे तो विजेता बनकर लौटे थे। इस बार भी भारतीय फैंस कुछ उसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने दिखाया अपना फार्म 

रोहित शर्मा बतौर कप्तान एशिया कप में जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, एक भी बार वे सिंगल डिजिट पर आउट नहीं हुए हैं। यानी हर बार कम से कम 11 रन तो उन्होंने बनाए ही हैं। साल 2018 के एशिया कप में उन्होंने कुल पांच पारियां बतौर कप्तान खेली थी, जिसमें 23, 52, 83, 111 और 48 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। इस बार वे अब तक तीन पारियां खेल चुके हैं। रोहित शर्मा की खास बात ये है कि एशिया कप में बतौर कप्तान वे अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं। 

इस साल के एशिया कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन 
इस बार की बात करें तो रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 11 रन बनाए थे। इसके बाद नेपाल के खिलाफ उनके बल्ले से आक्रामक पारी आई, जिसमें 74 रन ठोक दिए थे और आखिर तक आउट नहीं हुए थे। इसके बाद जब दोबारा पाकिस्तान से आमना सामना हुआ तो 56 रन की शानदार पारी खेलने में कामया​ब हुए। अभी इस साल उन्हें श्रीलंका और बांग्लादेश से भी सामना करना है। ये तीन मैच अगर भारतीय टीम जीत गई तो फाइनल की राह साफ हो जाएगी और फिर एक और मैच मिलेगा। पिछले एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। इस बार पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया और अब जो मैच चल रहा है, वो रिजर्व डे में पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। देखना होगा कि इस मैच का ​रिजल्ट कैसा रहता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

श्रेयस अय्यर ऐसे कैसे खेल पाएंगे विश्व कप ? कहीं जल्दबाजी में तो नहीं लिया फैसला

पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है बाबर आजम का एक फैसला!

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement