Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA20 League: सनराइजर्स और सुपर जायंट्स का फाइनल मुकाबला आज, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

SA20 League: सनराइजर्स और सुपर जायंट्स का फाइनल मुकाबला आज, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

SA20 League Final: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे SA20 लीग का फाइनल मैच आज खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 10, 2024 10:07 IST, Updated : Feb 10, 2024 10:07 IST
Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants, SA20- India TV Hindi
Image Source : SA20 Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants

SA20 League Final: SA20 का दूसरा सीजन अब अपने आखिरी स्टेज पर है। एक महीने तक छह टीमों के बीच कई टक्कर के मुकाबले देखने को मिले। सीजन का फाइलन मैच गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम ने पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और अब फाइनल मैच के लिए दोनों तैयार है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप इस मुकाबले को जीतकर अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर डरबन सुपर जाइंट्स अपने पहले खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली ईस्टर्न केप ने एक बार फिर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में उसने केवल दो गेम गंवाए हैं। ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद वे अंक तालिका में टॉप पर रहे और इस सीजन सुपर जाइंट्स के खिलाफ तीन मैच खेले। जहां दो बार सनराइजर्स ने मैच जीता। दूसरी ओर, केशव महाराज की सुपर जायंट्स इस सीजन की दूसरी बेस्ट टीम रही है और वह अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर थे। ईस्टर्न केप से क्वालीफायर 1 हारने के बाद, सुपर जायंट्स ने क्वालीफायर 2 में जोरदार वापसी की और जोबर्ग सुपर किंग्स को 69 रनों से हराया। फैंस इस मुकाबले का लिए काफी रोमांचित हैं। ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।

SA20 फाइनल मैच से जुड़ी जानकारियां

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच SA20 2024 का फाइनल मैच किस तारीख को खेला जाएगा?

SA20 2024 का फाइनल मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच 10 फरवरी को होगा।

SA20 2024 फाइनल मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जाइंट्स कहाँ खेला जाएगा?

SA20 2024 का फाइनल मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच SA20 2024 फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच SA20 2024 फाइनल मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल पर देख सकेंगे सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जाइंट्स SA20 2024 फाइनल मैच?

सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जाइंट्स मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जाइंट्स SA20 2024 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर कैसे देखा जा सकता है?

सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जाइंट्स मैच को भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, सारेल इरवी, जॉर्डन हरमन, डेविड मालन, एडम रॉसिंगटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टॉम एबेल, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, अयाबुलेला गकामाने, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, बेयर्स स्वानपोएल, ओटनील बार्टमैन, साइमन हार्मर, कालेब सेलेका, पैट्रिक क्रूगर, डैनियल वॉरॉल

डरबन सुपर जाइंट्स की टीम: मैथ्यू ब्रीट्जके, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, भानुका राजपक्षे, जेसन स्मिथ, काइल मेयर्स, वियान मुल्डर, ब्राइस पार्सन्स, कीमो पॉल, ड्वेन प्रीटोरियस, प्रेनेलन सुब्रायन, केशव महाराज (कप्तान), जूनियर डाला, रीस टॉपले, जे जे स्मट्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रिचर्ड ग्लीसन, मार्कस स्टोइनिस, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement