Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी रैंकिंग में संजू सैमसन ने काटा गदर, शतक और शून्य के बाद लगाई लंबी छलांग

आईसीसी रैंकिंग में संजू सैमसन ने काटा गदर, शतक और शून्य के बाद लगाई लंबी छलांग

आईसीसी टी20 रैंकिंग में संजू सैमसन ने लंबी छलांग मारी है। पिछले मैच में वे शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक दो सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने थे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 13, 2024 15:16 IST, Updated : Nov 13, 2024 15:17 IST
sajun samson- India TV Hindi
Image Source : PTI आईसीसी रैंकिंग में आईसीसी रैंकिंग में काटा गदर, शतक और शून्य के बाद लगाई लंबी छलांग

Sanju Samson in ICC T20 Rankings: संजू सैमसन के दिन इस वक्त अच्छे चल रहे हैं। ये बात और है कि वे अपने पिछले ही मुकाबले में बिना खाता खोले डक पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट हो गए थे। लेकिन इससे पहले उन्होंने बैक टू बैक दो शतकीय पारियां खेली थीं। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं। इससे पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। इस बीच अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। उन्होंने इस बार की रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है। 

संजू सैमसन ने लगाई 27 स्थानों की छलांग, अब 39वें स्थान पर पहुंचे

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले संजू सैमसन आईसीसी टी20 रैंकिंग में 66वें स्थान पर थे। लेकिन दो ही मैचों के बाद अब उन्होंने सीधे 27 स्थानों की छलांग मारी है और अब वे नंबर 39 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग और रैंकिंग और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन पिछले मैच में शून्य पर आउट होने का नुकसान भी उन्हें हुआ है। जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 107 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उनकी रेटिंग बढ़कर सीधे 550 तक जा पहुंची थी। 

संजू के पास अपनी रेटिंग और रैंकिंग सुधारने का मौका

इसके बाद संजू दूसरे टी20 मुकाबले में अपना खाता नहीं खेल पाए, इसका उन्हें नुकसान हुआ है। अभी आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें उनकी रेटिंग 537 की है और अभी वे 39वें स्थान पर हैं। अच्छी बात ये है कि संजू के पास इसी साउ​थ अफ्रीका सीरीज के दो और मैच बाकी हैं। इसमें भी अगर उनका बल्ला चला तो वे फिर से अपनी आलटाइम हाई रैंकिंग हासिल कर सकते हैं और हो ना हो वे टॉप 20 में भी पहुंच जाएं। लेकिन इसके लिए उन्हें एक और धांसू पारी खेलनी होगी। वैसे भी पिछले कुछ वक्त में संजू ने खुद को मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया और वे कर दिखाया, जो भारत का कोई भी बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाया था। 

यह भी पढ़ें 

सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में भयंकर नुकसान, अ​ब इस बल्लेबाज ने छोड़ दिया पीछे

शाहीन अफरीदी का जलवा, आईसीसी रैंकिंग में बन बैठे नंबर वन गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह को बिना खेले फायदा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement