Thursday, May 02, 2024
Advertisement

बेटे के डेब्यू पर सरफराज खान के पिता ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन, कहा - लेकिन सूरज मेरी मर्जी से...

India vs England: राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें एक नाम लंबे समय सरफराज खान का भी शामिल है। अपने डेब्यू मुकाबले में ही सरफराज ने शानदार 62 रनों की पारी खेलने के साथ सभी को काफी प्रभावित भी किया है।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Published on: February 15, 2024 17:17 IST
Sarfaraz Khan With His Father Naushad Khan- India TV Hindi
Image Source : AP सरफराज खान अपने पिता नौशाद खान के साथ

भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्ले का दम दिखाने के साथ टेस्ट टीम में अपने मौके का भी इंतजार कर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सरफराज और उनके परिवार के लोगों के लिए यादगार बन गया जिसमें उन्हें टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। इस बीच सरफराज के पिता नौशाद खान भी काफी भावुक दिखे वहीं उन्होंने अपनी भावनाओं को भी आकाश चोपड़ा के साथ ऑन एयर बातचीत के दौरान व्यक्त भी किया।

बेटे को मौका मिलने पर सफराज के पिता ने कही ये बात

सरफराज खान को लेकर पिछले कुछ साले में भारतीय क्रिकेट में लगातार उन्हें टीम में शामिल करने की चर्चा देखने को मिल रही थी। हालांकि इसके बावजूद वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे। इसी को लेकर जब आकाश चोपड़ा के साथ सरफराज के पिता नौशान खान से ऑन एयर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब शायराना अंदाज में देते हुए कहा कि रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला। बता दें कि जब टेस्ट डेब्यू कैप सरफराज खान को मिली थी तो उसके बाद वह अपने पिता और पत्नी के पास पहुंचे, जिसके बाद दोनों की आंखों में आंसू देखने को मिले थे। सरफराज खान भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी हैं।

रन आउट होकर लौटना पड़ा पवेलियन

राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने एक समय 33 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद सरफराज को बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने आक्रामक तरीके से खेलते हुए सिर्फ 48 गेंदों में अपना अर्धशतक लगा दिया। हालांकि 62 के निजी स्कोर पर सरफराज खान एक गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट होकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पछाड़ा, सिक्सर किंग का बड़ा कीर्तिमान

सेंचुरी लगाते ही रोहित शर्मा ने रचा कीर्तिमान, इस खिलाड़ी को किया पीछे, इतने महीने बाद आया टेस्ट शतक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement