भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 में धमाकेदार तरीके से अपनी शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने पहले मैच में यूएई की टीम को 9 विकेट से एकतरफा मात दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लंबे समय के बाद शुभमन गिल की भी वापसी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 9 गेंदों का सामना करने के साथ 20 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान गिल के बल्ले से 2 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। इस दौरान कॉमेंट्री पैनल में मौजूद पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का गिल के एक शॉट पर रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है।
गिल के शॉट को अकरम ने बताया अविश्वसनीय
शुभमन गिल को जब एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया था तो उसी समय तय हो गया था कि वह उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिलेगी। गिल ने अभिषेक के साथ मिलकर यूएई के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए 48 रनों की तेज साझेदारी की। इस दौरान गिल ने पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद जो यूएई के तेज गेंदबाज मोहम्मद रोहिद ने फेंकी थी उसपर आगे बढ़ते हुए लेग साइड की तरफ फ्लिक कर दिया जिसमें गेंद सीधे स्टैंड पर सिक्स के लिए चली गई। इसी दौरान कॉमेंट्री पैनल में मौजूद वसीम अकरम ये शॉट देख काफी उत्साहित नजर आए जिसमें उन्होंने गिल की तारीफ करने के साथ कहा कि इस शॉट को देखो, अविश्वसनीय शॉट, सीधा स्टैंड में, बस एक फ्लिक।
कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने गेंद से दिखाया इस मैच में कमाल
यूएई की टीम ने इस मैच में पहले 6 ओवर्स में सिर्फ 2 विकेट गंवाने के साथ 41 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव और शिवम दुबे जब गेंदबाजी करने आए तो काफी तेजी से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। कुलदीप जहां अपने 2.1 ओवर्स की गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए तो वहीं शिवम दुबे 2 ओवर्स में 4 रन देने के साथ तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। टीम इंडिया इस जीत के साथ ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है।
ये भी पढ़ें
IND vs UAE: अभिषेक शर्मा बने ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, रोहित शर्मा के क्लब का बन गए हिस्सा
संजू सैमसन ने गजब की स्मार्टनेस से किया स्टंप, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने वापस ले ली अपील