Sri Lanka vs Hong Kong Live: एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका ने हांगकांग के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने श्रीलंका के सामने 150 रन का टारगेट रखा था। इस टारगेट को हासिल करने में श्रीलंका के पसीने छूट गए। उनकी टीम ने इस टारगेट को 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि हांगकांग की टीम जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन आखिर में दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा की जोड़ी ने श्रीलंका को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम के लिए सुपर-4 का रास्ता लगभग साफ हो गया है। यह इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत है।