Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: आखिरी बार टीम इंडिया में नजर आ रहे ये दो खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के बाद टी20 करियर होगा खत्म

T20 World Cup 2022: आखिरी बार टीम इंडिया में नजर आ रहे ये दो खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के बाद टी20 करियर होगा खत्म

T20 World Cup 2022 टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 31, 2022 11:05 pm IST, Updated : Oct 31, 2022 11:05 pm IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। इन दोनों ही दौरों के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई के द्वारा कर दिया गया है। टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर ज्यादा जोर दिया गया है और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट पर भी रखा गया है। वहीं दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो शायद टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट भारत के लिए फिर खेलते हुए ना नजर आएं। 

वर्ल्ड कप में आखिरी बार नजर आ रहे ये दो खिलाड़ी?

पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहा टी20 विश्व कप दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन के लिए इस फॉर्मेट में अंतिम टूर्नामेंट हो क्योंकि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने 2024 चरण को ध्यान में रखते हुए खेल के इस छोटे फॉर्मेट में बदलाव का दौर शुरू कर दिया है। हार्दिक पंड्या को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

युवा खिलाड़ियों पर दिया जा रहा जोर

टीम को देखकर साफ संकेत मिलते हैं कि अगली पीढ़ी इस टी20 विश्व कप के बाद जिम्मेदारी संभालने को तैयार है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने आराम की मांग की थी और केएल राहुल को निजी कारणों से ब्रेक दिया गया है। वे शायद भारत के लिए छोटे फॉर्मेट में खेल सकते हैं लेकिन बदलाव के आरंभ की अनदेखी नहीं की जा सकती। कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच तक 2022 में 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में उनकी अनदेखी गई और न ही अश्विन को इसमें शामिल किया गया है जिन्हें रोहित शर्मा के जोर देने के बाद चार साल के अंतराल बाद टी20 टीम में वापस बुलाया गया।

कार्तिक को किया गया बाहर

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दो अलग अलग सीरीजों के लिए चार टीमों की घोषणा के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘विश्व कप कुछ दिनों में खत्म हो जायेगा इसलिये हमें फैसला करना था कि किसे आराम देना है किसे नहीं। वह (कार्तिक) अच्छा करता रहा है और वह हमारे लिये उपलब्ध है। लेकिन इस बार हमने विश्व कप के बाद अलग खिलाड़ियों को आजमान के बारे में सोचा। ’’ कार्तिक की पीठ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान चोट लग गई थी और उनका बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है।

लेकिन चेतन ने कार्तिक की चोट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया। वह इस बारे में भी चर्चा नहीं करना चाहते कि इस अनुभवी विकेटकीपर को पिछले चार महीनों में भारत के लिये 27 टी20 खेलने के बाद कार्यभार प्रबंधन की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है, यह आंतरिक मसला है इसलिए यहां कुछ भी खुलासा करना ठीक नहीं होगा। वह विश्व कप का हिस्सा हैं और वह अच्छा कर रहे हैं। ’’ लेकिन समझा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट कार्तिक से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। 2019 में विश्व कप ने उनका 50 ओवर का करियर खत्म कर दिया था और 2022 शायद उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में अतिम रहे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement