Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लियम लिविंगस्टन के वजन को लेकर किया गया बॉडी शेम, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने ही की टिप्पणी

लियम लिविंगस्टन के वजन को लेकर किया गया बॉडी शेम, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने ही की टिप्पणी

इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड लीग चल रही है जिसमें एक बड़ा बवाल सामने आया है, जिसमें लियम लिविंगस्टन जो इंग्लैंड टीम के ही खिलाड़ी हैं उनको बॉडी शेम का सामना करना पड़ा है, जिसमें उनको लेकर ये टिप्पणी टॉम करन ने की है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 13, 2025 10:58 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 10:58 pm IST
Liam Livingstone- India TV Hindi
Image Source : GETTY लियम लिविंगस्टन

इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट का पांचवां सीजन चल रहा है, जिसमें इंग्लैंड टीम के आक्रामक खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन जो बर्मिंघम फीनिक्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं उनका ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इस मैच में लिविंगस्टन को उनकी बॉडी को लेकर टिप्पणी का भी सामना करना पड़ा जिसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।

टॉम करन ने की लिविंगस्टन के वजन को लेकर टिप्पणी

बर्मिंघम फिनिक्स की टीम को ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी 10 गेंदों में जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी जिसमें उस समय लियम लिविंगस्टन पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। इसी दौरान टॉम करन जो इंग्लैंड के ही खिलाड़ी हैं उन्होंने 91 से लेकर 95 गेंद का स्पेल किया। इसी दौरान लिविंगस्टन ने कुल 19 रन बटोरे जिसमें 2 छक्के और एक चौका भी शामिल है। लियम लिविंगस्टन ने इस मैच के बाद लिविंगस्टन ने करन के साथ हुई अपनी बहस को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि टॉम ने मुझे क्यों छेड़ा। वह मेरे अच्छे दोस्तों में से एक है और उसने मुझे मोटा कहा।

लिविंगस्टन ने अब तक बनाए हैं 120 रन

लियम लिविंगस्टन जिनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है उन्होंने द हंड्रेड के मौजूदा सीजन में अब तक कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें 60 के औसत से 120 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। लिविंगस्टन का स्ट्राइक रेट लगभग 160 के करीब का देखने को मिला है। वहीं बर्मिंघम फीनिक्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं और उसमें से 2 में जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है तो सिर्फ एक को जीतने में कामयाब हो सके हैं। अभी टीम प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ 7वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें

 

पाकिस्तान ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसी ने मचाया तहलका, बैक टू बैक दो सेंचुरी ठोक ढाया कहर

CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी का आया बड़ा बयान, कहा - अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement