Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Uday Saharan: उदय सहारन का बड़ा कीर्तिमान, U19 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

Uday Saharan: उदय सहारन का बड़ा कीर्तिमान, U19 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय कप्तान उदय सहारन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 12, 2024 8:30 IST, Updated : Feb 12, 2024 8:30 IST
Uday Saharan- India TV Hindi
Image Source : ICC X U19 वर्ल्ड कप में उदय सहारन का बड़ा कीर्तिमान

U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सफर काफी शानदार रहा। लेकिन वह ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई। टीम इंडिया को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में थी। वह टीम को खिताब तो नहीं जीता सके, लेकिन उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड जरूर बना दिया जो इससे पहले भारत के किसी भी कप्तान के नाम नहीं था। 

उदय सहारन ने U19 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास 

उदय सहारन बतौर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में काफी सफल रहे। उन्होंने 7 मैचों में 56.71 की शानदार औसत के साथ 397 रन बनाए। इस दौरान उदय सहारन ने एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं और वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप स्कोरर रहे। खास बात ये है कि वह भारत के पहले कप्तान है जो इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे बने हैं। इससे पहले भारत के 4 खिलाड़ी अलग-अलग एडिशन में टॉप स्कोरर रह चुके हैं, लेकिन इसमें से कोई भी टीम का कप्तान नहीं था। 

U19 वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. शिखर धवन- 2004 (505)
  2. चेतेश्वर पुजारा- 2006 (349)
  3. तन्मय श्रीवास्तव- 2008 (262)
  4. यशस्वी जायसवाल- 2020 (400)
  5. उदय सहारन- 2024 (397) 

ऐसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच 

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 254 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की तरह से कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं, U19 वर्ल्ड कप में ये पहले मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में भारत को हराया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले साल 1988, साल 2002 और साल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: खत्म होगा क्रिकेट फैंस का इंतजार! राजकोट में टीम इंडिया के कप्तान करेंगे 'टेस्ट डेब्यू'

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में कौन लेगा विराट कोहली की जगह? श्रेयस अय्यर बाहर, अब कौन है दावेदार?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement