Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Virat Kohli World Record: कोहली की ‘विराट’ पारी के आगे ध्वस्त हुए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I क्रिकेट में बना नया इतिहास

Virat Kohli Records: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया अपना पांचवां टी20I अर्धशतक।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: October 24, 2022 8:04 IST
Virat Kohli, ind vs pak, t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : AP Virat Kohli

Highlights

  • विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पांचवां अर्धशतक
  • मेलबर्न में खेली 82 रन की नाबाद पारी
  • भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया

Virat Kohli Records: भारत के स्टार क्रिकेटर और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित किया कि क्यों उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का दिग्गज कहा जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के बेहद दबाव वाले मैच में भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर मैच विजेता बनाने वाले विराट की अविश्वनीय पारी को पीढ़ियां याद रखेंगी। विराट ने खुद भी मेलबर्न में खेली गई 82 रन की नाबाद पारी को अपनी सबसे बेस्ट पारी बताया है। विराट ने एक ही पारी से न सिर्फ अपने प्रशंसकों की संख्या में इजाफा कर लिया बल्कि एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाले।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए 53 गेंदों में सर्वाधिक 82 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच दिया गया। इसके साथ ही विराट टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। यह उनका 14वां खिताब था और इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (13) से आगे निकल गए और अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ दी मैच जीतने वाले:

  • विराट कोहली: 14
  • मोहम्मद नबी: 13
  • रोहित शर्मा: 12
  • डेविड वॉर्नर: 11
  • शाहिद अफरीदी: 11

कोहली ने इसके अलावा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अपने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। विराट अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उनके अब 102 पारियों में 3794 रन हो गए हैं। जबकि रोहित ने 135 पारियों में 3741 रन बनाए हैं।

टी20I में सर्वाधक रन:

  • विराट कोहली: 3794
  • रोहित शर्मा: 3741
  • मार्टिन गप्टिल: 3531
  • बाबर आजम: 3231
  • पॉल स्टर्लिंग: 3119

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement