Friday, April 26, 2024
Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फेरबदल, अचानक बदल गई पूरी तस्वीर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले अचानक अंक तालिका पूरी तरह से बदल गई है।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: March 20, 2023 20:22 IST
World Test Championship- India TV Hindi
Image Source : GETTY World Test Championship

WTC 2023 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। जून में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होने वाली है। इस बात का फैसला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद ही हो गया था। लेकिन इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पूरी तरह बदली अंक तालिका

2021-23 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रैंकिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है। फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच द ओवल में जून में खेला जाना बाकी है। वेलिंगटन में सोमवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के पूरा होने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की मौजूदा अवधि समाप्त हो गई।

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कुछ संघर्ष किया, लेकिन कप्तान टिम साउदी (3/51) को अंतिम सफलता मिली, जिससे न्यूजीलैंड ने दिमुथ करुणारत्ने की टीम पर एक आरामदायक पारी और 58 रन की जीत सुनिश्चित की। जीत ने न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग पर 8वें से छठे स्थान पर ला दिया। साथ ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज एक स्थान गिर गया।

अफ्रीकी टीम तीसरे स्थान पर

अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बाकी है, ऑस्ट्रेलिया और भारत जून की शुरूआत में लंदन के द ओवल में शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका भारत से पीछे तीसरे स्थान पर रहा, जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर। श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड से 2-0 सीरीज जीत पाता तो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता था, लेकिन सीरीज के पहले मैच में हार और दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन ने उसे टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर ला दिया।

किसकी कितनी विन परसेंटेज?

1. ऑस्ट्रेलिया- 66.67%

2. भारत- 58.8%

3. साउथ अफ्रीका- 55.56%

4. इंग्लैंड-  46.97%

5. श्रीलंका- 44.44%

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement