भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक T20I सीरीज जीत का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (WPL) को दिया है। मजूमदार का मानना है कि WPL ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने और खुद को साबित करने का बड़ा मंच दिया है। भारत ने पांच मैचों की रोमांचक T20I सीरीज 3-2 से अपने नाम की। हालांकि आखिरी मुकाबले में टीम को अंतिम गेंद पर पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीरीज जीत का जश्न फीका नहीं पड़ा। मैच के कोच मजूमदार ने कहा कि वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL भारतीय खिलाड़ियों की तरक्की में बेहद अहम रही है। इसमें कोई शक नहीं है। इसके अलावा भी घरेलू टूर्नामेंट हैं, जिन्हें हम लगातार मॉनिटर कर रहे हैं।
उन्होंने माना कि बीसीसीआई की WPL पहल ने महिला क्रिकेट के स्तर को एक नई ऊंचाई दी है, मगर घरेलू ढांचे का भी इसमें बराबर योगदान है। उन्होंने कहा कि WPL हमारे लिए शानदार अनुभव रहा है, लेकिन साथ ही अन्य घरेलू टूर्नामेंट भी बेहद जरूरी हैं जो खिलाड़ियों को बेहतर बनाने का मौका देते हैं।
श्री चरणी नई खोज
इस सीरीज में 20 साल की बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं। भले ही अंतिम मैच में वह कोई विकेट नहीं ले सकीं, लेकिन उनके प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट को एक नई प्रतिभा दी। मजूमदार ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि WPL ने हमें श्री चरणी जैसी खिलाड़ी खोजने का मौका दिया। हम एक बेहतरीन बाएं हाथ की स्पिनर की तलाश में थे और वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट साबित हुईं। उनकी तरक्की इस सीरीज में शानदार रही है।
कैंप में तैयारी का असर सीरीज में दिखा
मजूमदार ने इस सीरीज में टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि भारत से रवाना होने से पहले हमारे पास एक मजबूत रणनीति थी। हमने कैंप में अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग पर काफी काम किया, और उसका असर इस सीरीज में साफ दिखा।
(PTI Inputs)