Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL 2020 : दिल्ली के खिलाफ छोटी पारी खेलकर भी शेन वाटसन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

वाटसन पिछले कुछ सालों से सीएसके के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इसके साथ ही टीम ने भी लगातार उनपर अपना भरोसा जताया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 25, 2020 22:52 IST
 Shane Watson, CSK, IPL, IPL 2020, sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM  Shane Watson

चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी और साल 2018 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वाटशन ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर लिया है। दिल्ली के खिलाफ 10 रन बनाते ही वाटसन सीएसके के लिए खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

हालांकि इस मुकाबले में वाटशन टीम के लिए अधिक अधिक रन नहीं पाए और 16 गेंद में महज 14 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें- WATCH : विकेट के पीछे 'सुपरमैन' बने धोनी, सीजन-13 का लपका सबसे बेहतरीन कैच

वाटसन पिछले कुछ सालों से सीएसके के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इसके साथ ही टीम ने भी लगातार उनपर अपना भरोसा जताया है। यही कारण है कि वे लगातार इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

वाटसन का आईपीएल करियर काफी आकर्षक रहा है। वह इस लीग में अब में अबतक 137 मैच खेल खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30.72 की औसत से 3626 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2020, CSK vs DC : सीजन-13 के 7वें मैच में लग सकती हैं रिकॉर्डों की झड़ी, पंत और धोनी पर होगी नजर

इसके अलावा उन्होंने इस लीग में चार बार शतकीय पारी खेली है जबकि 19 पर उन्होंने पचासा जड़ा है। इस टूर्नामेंट में उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 117 रनों का है।

बल्लेबाजी के अलावा वाटसन ने गेंदबाजी में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए अपना अहम योगदान दिया है।

गेंदबाजी के दौरान वाटसन ने कुल 92 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में वाटशन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 29 रन देकर चार विकेट का है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement