Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Boxing : AIBA विश्व चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान

बीएफआई ने पोलैंड के कील्स में 10 से 24 अप्रैल तक होने वाली एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए शनिवार को 20 सदस्यीय मजबूत भारतीय दल की घोषणा की। 

IANS Reported by: IANS
Published on: March 28, 2021 7:56 IST
Boxing Federation of India- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @BFI_OFFICIAL Boxing Federation of India

नई दिल्ली| भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने पोलैंड के कील्स में 10 से 24 अप्रैल तक होने वाली एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए शनिवार को 20 सदस्यीय मजबूत भारतीय दल की घोषणा की। महिलाओं की टीम में हाल में एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट 2019 में एशियाई युवा चैंपियन नोरेम बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), विंका (60 किग्रा), सनामचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान (81 किग्रा से ज्यादा) और तीन बार की खेलो इंडिया चैंपियन अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) शामिल हैं।

इन पांचों मुक्केबाजों ने पिछले महीने मोंट्रेग्रो में स्वर्ण पदक जीते थे। उनके अलावा गीतिका (48 किग्रा), अर्शी खानम (54 किग्रा), पूनम (57 किग्रा), निशा (64 किग्रा), और खुशी (81 किग्रा) प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।

एशियाई युवा चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा) पुरुष टीम की अगुवाई करेंगे। एशियाई जूनियर चैंपियन चोंगथम विश्वामित्रा (49 किग्रा) ने भी पुरुष टीम में अपना स्थान पक्का किया है। विश्वामित्रा ने ट्रायल्स में खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता प्रियांशु डबास को हराया था।

ये भी पढ़े - IPL 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हरभजन सिंह

यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप में जगह पाने वाले अन्य मुक्केबाजों में विकास (52), सचिन (56 किग्रा), आकाश गोरखा (60 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), मनीष (75 किग्रा), विनीत (81 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा) और जुगनू ( 91 किग्रा से ज्यादा) शामिल हैं।

ये भी पढ़े - IPL 2021: मुबंई इंडियंस ने 14वें सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी, देखें VIDEO

यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले भारतीय दल 10 दिन की तैयारी शिविर में भाग लेगी और इसके लिए वह 31 मार्च को पोलैंड रवाना होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement