Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, ‘जिंदगी पहले है, हम इंतजार कर सकते हैं’

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थामस बाक के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद इन्हें अगले साल गर्मियों तक स्थगित कर दिया गया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 24, 2020 21:06 IST
Marykom- India TV Hindi
Image Source : GETTY Marykom

नई दिल्ली| जिंदगी पहले है, हम इंतजार कर सकते हैं। तोक्यो ओलंपिक खेलों के कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की यह पहली प्रतिक्रिया थी। हर चार साल में होने वाले ओलंपिक खेल तोक्यो में 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच आयोजित किये जाने थे लेकिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थामस बाक के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद इन्हें अगले साल गर्मियों तक स्थगित कर दिया गया।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम ने पीटीआई से कहा, ‘‘ अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी हमें पहले आती है, हर चीज के लिये इंतजार किया जा सकता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिसने भी फैसला किया, उन्होंने इस पर गौर किया। मेरा मानना है कि यह सभी के लिये अच्छा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे अभ्यास के लिये अधिक समय मिल जाएगा। हम अपने अभ्यास कार्यक्रम को बढ़ा सकते हैं। और यह केवल मेरे लिये नहीं है। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों पर लागू होता है। ’’

लंदन ओलंपिक की एक अन्य कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा, ‘‘खुशी है कि इन्हें स्थगित कर दिया गया हालांकि हम कुछ खिलाड़ी क्वालीफाई नहीं कर पाये थे। हम यह जानने के इच्छुक हैं कि आगे क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया कैसे होगी।’’ भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘‘यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कोई भी ढंग से अभ्यास नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है यह पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा। ’’

पूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिये अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिये हुआ। अब हमें तैयारी के लिये ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिये अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।’’ निशानेबाज राही सरनोबत ने कहा, ‘‘हम अभ्यास नहीं कर पा रहे थे और इसलिए हमें तैयारी के लिये तीन चार महीने और चाहिए थे। अब हम नये सिरे से तैयारियां कर सकते हैं। ’’

कुश्ती में 57 किग्रा में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहलवान रवि दहिया ने कहा, ‘‘हम इस साल के ओलंपिक के लिये तैयार थे। हम तैयार थे लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो आप क्या कर सकते हैं। हम हमारे नियंत्रण से बाहर है। हम 2021 के लिये फिर से तैयारी करेंगे।’’ पहली बार ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी में जुटे चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की बैडमिंटन पुरूष युगल जोड़ी ने भी इन खिलाड़ियों की हां में हां मिलायी।

शेट्टी ने कहा, ‘‘अभी सही फैसला किया गया। यह दुखद है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में यह समझदार फैसला है। ’’ तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने कहा, ‘‘कहते हैं न कि जान है तो जहां है। सबसे पहले मैं प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए और दुनिया कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे। ’’ राइफल निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने कहा, ‘‘इसकी सख्त जरूरत थी क्योंकि दुनिया में कोई भी खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पा रहा था। यह अच्छा है कि ओलंपिक स्थगित कर दिये गये। अब हमारे पास अच्छी तरह से तैयार होने और योजना बनाने का समय होगा। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement