Friday, April 26, 2024
Advertisement

पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ा ये फुटबॉलर, यूईएफए ने लगाया प्रतिबंध

यूरोपा लीग में सेल्टिक के खिलाफ जीत के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ने के मामले में कोपेनहेगन के फॉरवर्ड माइकल सांतोस पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

IANS Reported by: IANS
Published on: April 15, 2020 20:23 IST
Michael Santos- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Michael Santos

न्योन (स्विट्जरलैंड)| यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) ने यूरोपा लीग में सेल्टिक के खिलाफ जीत के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मी से भिड़ने के मामले में कोपेनहेगन के फॉरवर्ड माइकल सांतोस पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 फरवरी को ग्लास्गो में सेल्टिक के खिलाफ मिली 3-1 की जीत के दौरान सांतोस की टीम ने मैच में दूसरा गोल करने के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया था।

उरुग्वे के फारवर्ड सांतोस पर आरोप है कि उन्होंने जीत के जश्न के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया था।

कोपेनहेगन क्लब ने बुधवार को एक बयान में कहा, " उनका मानना है कि यह जुर्माना बहुत कठोर है, खासकर तब जब टकराव की सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया। हमने यूईएफए से लिखित में सजा की कॉपी की मांग की है ताकि यह देखा जाए कि फैसले के खिलाफ अपील की जानी चाहिए या नहीं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement