Friday, April 26, 2024
Advertisement

सुनील छेत्री के बिना भारतीय टीम तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए दुबई होगी रवाना

सुनील छेत्री के बिना 27 सदस्यीय भारतीय टीम ओमान और यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले दुबई में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना होगी। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 14, 2021 16:01 IST
सुनील छेत्री के बिना...- India TV Hindi
Image Source : INDIAN FOOTBALL सुनील छेत्री के बिना भारतीय टीम तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए दुबई होगी रवाना

नई दिल्ली। कोविड-19 की चपेट में आये कप्तान सुनील छेत्री के बिना 27 सदस्यीय भारतीय टीम ओमान और यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले दुबई में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार के यहां से रवाना होगी। ओमान के खिलाफ यह मुकाबला 25 जबकि यूएई के खिलाफ 29 मार्च को होगा। दोनों मैच दुबई में खेले जाऐंगे।

‘द ब्लू टाइगर्स (भारतीय टीम)’ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में खेला था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले छेत्री टीम के साथ यात्रा नहीं कर पायेंगे क्योंकि वह पिछले सप्ताह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गये थे। यह 36 साल का खिलाड़ी अभी बीमारी से उबर रहा है और पृथकवास में है। टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘ यह राहत की बात है कि हम सभी एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं।’’

On This Day : 20 साल पहले जब लक्ष्मण रेखा के आगे बेबस हुए कंगारू तो भारत ने रचा इतिहास

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में कई नये चेहरे हैं और यह उन सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है। सिर्फ उनके लिये ही नहीं बल्कि शिविर में शामिल सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है। हमें यह परखने की जरूरत है कि वे परिस्थितियों का कैसे समाना करते हैं और उनके साथ हमारा भविष्य कितना उज्ज्वल है।’’

कोच ने कहा कि ब्रैंडन फर्नांडिस, राहुल भेके, सहल अब्दुल समद और आशीष राय चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वे चोट से उबर रहे हैं।

टीम : गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, सुभाशिष रॉय चौधरी, धीरज सिंह।

रक्षा पंक्ति: आशुतोष मेहता, आकाश मिश्रा, प्रीतम कोतल, संदेश झिंगन, चिंग्लेनसाना सिंह, आदिल खान, मंदार राव देसाई, मशूर शरीफ।

मध्य पंक्ति: रोलिन बोर्जेस, लालेंगमाविया, जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, बिपिन सिंह, यासिर मोहम्मद, सुरेश सिंह, हालिचन नारजरी, लालिआंजुआला छांगते, आशिक कुरुनियान।

अग्रिम पंक्ति: मनवीर सिंह, इशन पंडिता, हितेश शर्मा, लिस्टॉन कोलको। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement