Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 6 Kings Slam live streaming: सिक्स किंग्स स्लैम में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी होंगे आमने-सामने, ऐसे देख पाएंगे लाइव

6 Kings Slam live streaming: सिक्स किंग्स स्लैम में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी होंगे आमने-सामने, ऐसे देख पाएंगे लाइव

दुनिया के 6 दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सिक्स किंग्स स्लैम प्रदर्शनी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट के जरिए नडाल और नोवाक जोकोविच आखिरी बार कोर्ट पर एक साथ नजर आएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 17, 2024 17:25 IST, Updated : Oct 17, 2024 17:25 IST
Rafael Nadal and Novak Djokovic - India TV Hindi
Image Source : GETTY राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच

6 Kings Slam: टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच 16 अक्टूबर से रियाद में शुरू होने वाले पहले 6 किंग्स स्लैम प्रदर्शनी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं। टेनिस के 6 सबसे बड़े सितारे, जिनमें शीर्ष दो रैंक वाले जैनिक सिनर और कार्लोस अल्काराज शामिल हैं, टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि के लिए मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते डेविस कप फाइनल में टेनिस से संन्यास लेने के अपने फैसले का ऐलान करने के बाद नडाल अपना पहला टूर्नामेंट खेलेंगे। वहीं, दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जैनिक सिनर पहले मैच में रूसी स्टार डेनियल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। इस मैच का विजेता 17 अक्टूबर को पहले सेमीफाइनल में जोकोविच से भिड़ेगा। चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस अल्काराज अपने पहले मैच में डेनिश युवा खिलाड़ी का सामना करेंगे और इस मैच का विजेता दूसरे सेमीफाइनल में राफेल नडाल से भिड़ेगा।

6 किंग्स स्लैम 2024 का पूरा शेड्यूल

  • जैनिक सिनर बनाम डेनियल मेदवेदेव, 16 अक्टूबर
  • कार्लोस अल्काराज़ बनाम होल्गर रूने, 16 अक्टूबर
  • पहला सेमीफाइनल - नोवाक जोकोविच बनाम सिनर/मेदवेदेव, 17 अक्टूबर
  • दूसरा सेमी-फाइनल - राफेल नडाल बनाम अल्काराज़/रूण, 17 अक्टूबर
  • तीसरे स्थान का मैच, 19 अक्टूबर
  • फाइनल, 19 अक्टूबर

6 किंग्स स्लैम 2024 लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

6 किंग्स स्लैम 2024 टूर्नामेंट कब शुरू हो रहा है?

6 किंग्स स्लैम 2024 टूर्नामेंट 16 अक्टूबर को शुरू होगा और फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

6 किंग्स स्लैम 2024 पुरस्कार राशि

इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण पुरस्कार राशि है। प्रत्येक प्रतिभागी को 1.5 मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेंगे और विजेता को 6 मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेंगे, जो टेनिस इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है।

6 किंग्स स्लैम 2024 के मैच किस समय शुरू होंगे?

सभी 6 किंग्स स्लैम 2024 मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होंगे।

6 किंग्स स्लैम 2024 का वेन्यू

6 किंग्स स्लैम 2024 के मैच रियाद, सऊदी अरब के रियाद इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर के हाई कोर्ट पर खेले जाएंगे।

6 किंग्स स्लैम 2024 के मैचों को टीवी पर लाइव कहां देख सकते हैं?

भारत में 6 किंग्स स्लैम 2024 के मैचों का कोई लाइव प्रसारण नहीं होगा।

भारत में 6 किंग्स स्लैम 2024 के मैचों को ऑनलाइन मुफ्त में कहां देख सकते हैं?

भारतीय टेनिस फैंस DAZN वेबसाइट और एप्लिकेशन पर सभी 6 किंग्स स्लैम 2024 के मैचों की लाइव और मुफ्त स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement