Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने लॉन्च किया यह नया स्मार्टफोन, कीमत 11,490 रुपये

Samsung ने लॉन्च किया यह नया स्मार्टफोन, कीमत 11,490 रुपये

Samsung ने ‘J’ सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy J7 Nxt नाम के इस स्मार्टफोन की कीमत 11,490 रुपये है।

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 24, 2017 03:04 pm IST, Updated : Jul 24, 2017 03:04 pm IST
Samsung Galaxy J7 Nxt- India TV Hindi
Samsung Galaxy J7 Nxt

नई दिल्ली: Samsung ने ‘J’ सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy J7 Nxt नाम के इस स्मार्टफोन की कीमत 11,490 रुपये है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन को गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच का HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy J7 Nxt में 2GB RAM और 16 GB इंटरनल मेमरी दी गई है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080) फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Samsung Galaxy J7 Nxt एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। 170 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.4 x 78.6 x 7.6 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, GPS, ग्लोनास, माइक्रो USB 2.0 और 3.5 mm ऑडियो जैक मौजूद हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement