Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. नेटवर्क ना होने पर भी कॉलिंग! बीएसएनएल की VoWiFi सर्विस से यूजर्स को ऐसे मिलेगी राहत

नेटवर्क ना होने पर भी कॉलिंग! बीएसएनएल की VoWiFi सर्विस से यूजर्स को ऐसे मिलेगी राहत

नेटवर्क ना होने या कमजोर होने पर आपकी कॉल डिस्टर्ब नहीं होगी और आप सुचारू रूप से कॉलिंग कर पाएंगे, वो भी अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 07, 2026 10:23 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 10:25 pm IST
BSNL- India TV Hindi
Image Source : BSNL बीएसएनएल

BSNL VoWiFi Service: सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल (BSNL) ने देशभर में अपनी VoWiFi (वॉयस ओवर वाई-फाई) सेवा शुरू कर दी है। इस नई सर्विस के जरिए BSNL यूजर्स अब मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी Wi-Fi की सहायता से कॉल कर सकेंगे। बीएसएनएल भारत में सबसे किफायती रिचार्ज प्लान देने के लिए जानी जाती है लेकिन नेटवर्क की अवेलिबिलिटी और कॉल ड्रॉप होना कई यूजर्स के लिए एक बड़ी चिंता बना हुआ है। इस दिक्कत को दूर करने और कॉल के दौरान आवाज की क्वालिटी में सुधार करने के लिए बीएसएनएल ने अपनी VoWiFi का फायदा पूरे देश में देने का ऐलान किया है। 

रिमोट एरिया में रहने वालों को डबल फायदा

बीएसएनएल के VoWiFi सर्विस का फायदा कंपनी के उन यूजर्स को मिलेगा जो रिमोट एरिया में रहते हैं। जहां भी बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क की क्षमता कम हो जाती है या फिर नो नेटवर्क रहता है वहां यूजर्स घर के ब्रॉडबैंड की मदद से कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। वहीं शहरी क्षेत्र में यूजर्स को ऑफिस, बेसमेंट आदि के नो नेटवर्क जोन में भी कनेक्टिविटी मिलती रहती है। BSNL की यह सर्विस सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस पर ही काम करेगी। 

कैसे कर सकते हैं इस सर्विस को एक्टिवेट

अगर आप Android स्मार्टफोन यूजर हैं तो BSNL VoWiFi को एक्टिवेट करना काफी आसान है। हालांकि ये ध्यान रखना होगा कि आपका स्मार्टफोन Wi-Fi Calling को सपोर्ट करेगा तो ही ये फीचर सही तरीके से काम करेगा। 

यदि आपके पास कंपेटिबल एंड्रॉइड डिवाइस है तो VoWiFi सर्विस को सक्रिय करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें-

  1. अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग्स ऐप खोलें।
  2. नेटवर्क और इंटरनेट पर जाएं।
  3. सिम पर टैप करें।
  4. अपना BSNL सिम चुनें और नीचे स्क्रॉल करके वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन ढूंढें।
  5. वाई-फाई कॉलिंग स्विच को ऑन करें।

यह फीचर एक्टिव होने के बाद जब भी आपका मोबाइल नेटवर्क कमजोर या बेकार होगा और Wi-Fi अवेलेबल होगा तो कॉल अपने आप Wi-Fi के जरिए कनेक्ट हो जाएगी और आपको कॉल ड्रॉप या साउंड की क्वालिटी की दिक्कत नहीं होगी। गौरतलब है कि इसके लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। Wi-Fi Calling के जरिए यूजर न सिर्फ कॉल कर सकते हैं बल्कि बिना किसी रुकावट के लंबी बातचीत भी कर पाएंगे। 

भारत संचार निगम लिमिटेड की इस सर्विस के शुरू होने पर नो-नेटवर्क एरिया में भी कॉल की जा सकती है। यूजर्स अपने वाई-फाई से फोन को कनेक्ट करके कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। इस तरह प्राइवेट कंपनियों एयरटेल और जियो के बाद पूरे देश में VoWiFi सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी BSNL हो गई है। 

ये भी पढ़ें

एप्पल का सस्ता फोन iPhone 17e देने वाला है बाजार में दस्तक! डिस्प्ले जैसे कुछ फीचर्स हुए लीक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement