Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप्पल का सस्ता फोन iPhone 17e देने वाला है बाजार में दस्तक! डिस्प्ले जैसे कुछ फीचर्स हुए लीक

एप्पल का सस्ता फोन iPhone 17e देने वाला है बाजार में दस्तक! डिस्प्ले जैसे कुछ फीचर्स हुए लीक

एप्पल के नए फोन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपको पसंद आ सकती है जो कि अपकमिंग iPhone 17e के बारे में है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 07, 2026 09:38 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 09:38 pm IST
Apple iPhone- India TV Hindi
Image Source : APPLE एप्पल आईफोन

iphone 17e News: आईफोन के अगले फोन का इंतजार कर रहे एप्पल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है और ये iPhone 17e के बारे में है। iPhone 17e से जुड़ी कई बातें और रूमर्स तो पहले से ही ऑनलाइन तैर रही हैं। अब माइक्रोब्लॉगिंग चाइनीज प्लेटफॉर्म Weibo पर एक नई लीक के मुताबिक iPhone 17e जो कि एक अफोर्डेबेल आईफोन मॉडल होगा वो मास प्रोडक्शन के दौर में जल्दी ही उतरने वाला है। एप्पल अपने iPhone 17e फोन को Dynamic Island से पावर्ड करेगा और इसे iPhone 16e के बड़े नॉच डिजाइन को रिप्लेस करेगा। iPhone 17e के बारे में लीक में ये भी दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.1-इंच का डिस्प्ले होने वाला है जो कि इसके प्रीडेसर की ही तरह सेम साइज का होने वाला है।

iPhone 17e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (संभावित)

Weibo पर टिप्सटर स्मार्ट पिकाचू का दावा है कि एप्पल अपने iPhone 17e  का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन CES 2026 के बाद शुरू करेगा जो कि 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच लास वेगास में चलेगा। पहले ऐसी रूमर्स थीं कि iPhone 17e इस साल मई में लॉन्च हो सकता है। अनुमान है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। उम्मीद है कि यह iPhone 17 परिवार का सबसे सस्ता मॉडल होगा।

CES 2026 के तुरंत बाद मास प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना

इसके बारे में कहा जा रहा है कि एप्पल लास वेगास में 6 से 9 जनवरी तक चलने वाले CES 2026 के तुरंत बाद iPhone 17e का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर देगा। एप्पल के इस अपकमिंग हैंडसेट को 'कम कीमत वाले फ्लैगशिप' स्मार्टफोन से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

6.1 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना

इसके अलावा iPhone 17e में 'स्लिम आइलैंड' के साथ 6.1 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है जिससे डायनामिक आइलैंड के शामिल होने का संकेत मिलता है। यह नॉच डिजाइन वाले iPhone 16e के मुकाबले एक बड़ा डिजाइन अपग्रेड होगा। नए मॉडल में पैनल अपने पूर्ववर्ती मॉडल के जैसे ही 60Hz रिफ्रेश रेट को बरकरार रखने की संभावना है।

टिपस्टर के मुताबिक iPhone 17e A19 चिप पर चलेगा और यह दावा पहले भी ऑनलाइन सामने आ चुका है। ऐप्पल ने इसी चिपसेट का यूज स्टैंडर्ड iPhone 17 में किया है, लेकिन अफोर्डेबल मॉडल में अंडरक्लॉक्ड वर्जन होने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें

एक्स ने अश्लील कंटेट के मामले में भारत सरकार को सौंपा जवाब, ग्रोक एआई पर भी आईटी मिनिस्ट्री कर रही जांच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement