Samsung Galaxy Book 6 Series: दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट्स में से एक CES 2026 में कई धुरंधर टेक कंपनियां ऐसे गैजेट्स और इनोवेटिव प्रोडेक्ट्स लेकर आ रही हैं जैसे हमने पहले कभी नहीं देखे हैं। इसी कड़ी में सैमसंग भी कई प्रभावशाली गैजेट्स लेकर आया है जिसमें इसकी नई Galaxy Book 6 लाइनअप शामिल है। इस बार सैमसंग का फोकस परफॉर्मेंस,बैटरी लाइफ और प्रेक्टिकल एआई फीचर्स पर है। सैमसंग के लेटेस्ट सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं जिनमें Galaxy Book 6 अल्ट्रा, Galaxy Book 6 प्रो और स्टैंडर्ड गैलेक्सी बुक 6 शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स विंडोज 11 पर रन करते हैं।
सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने इसे मुख्य CES शो में दिखाया है और कहा जा रहा है कि गैलेक्सी बुक 6 सीरीज अभी तक का कंपनी का सबसे एडवांस्ड नोटबुक लाइनअप है। इसे खास एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) फीचर्स से भी लैस किया गया है जैसे कि सैमसंग के प्रेसिडेंट और सीईओ रोह ताए मून ने CES के दौरान ऐलान किया था।
Samsung Galaxy Book 6 के तीन मॉडल्स के बारे में जानिए
ये तीनों लैपटॉप इंटेल के कोर अल्ट्रा सीरीज 3 प्रोसेसर के जरिए बिल्ड हुए हैं और इसी वजह से इनमें पहले की जेनरेशन के मुकाबले काफी ज्यादा स्पीड और एफिशिएंसी देखने को मिलती है। ये चिप इंटीग्रेटेड NPU के साथ भी पेयर्ड हैं जिसके जरिए इन लैपटॉप में एआई टास्क को लोकल तरीके से रन किया जा सकता है। ऐसे यूजर्स जिन्हें ज्यादा ग्राफिक पावर चाहिए होती है वो गैलेक्सी बुक अल्ट्रा 6 को NVIDIA GeForce RTX 5070 और 5060 लैपटॉप GPUs के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 के कलर और अवेलिबिलिटी
सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 सीरीज के बारे में सैमसंग का कहना है कि ये जनवरी 2026 के आखिर में बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये ग्रे और सिल्वर दो कलर ऑप्शन्स में मिलेगी। इसकी कीमतों के बारे में जानकारी रिलीज के आसपास मिल पाएगी हालांकि प्राइसिंग अच्छी और आकर्षक रहने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 अल्ट्रा और प्रो मॉडल्स अपग्रेडेड डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आएंगे और इसमें 30Hz से लेकर 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलेगा। ऑडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी बुक अल्ट्रा वेरिएंट में डॉल्बी एटमॉस के साथ सिक्स-स्पीकर सेटअप मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 का बैटरी बैकअप
सैमसंग का दावा है कि ये गैलेक्सी बुक सीरीज का अब तक का सबसे ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप मिल रहा है। अल्ट्रा और प्रो मॉडल में 30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिल रहा है और अल्ट्रा लैपटॉप की खासियत है कि ये 30 मिनट में आधी बैटरी को चार्ज कर सकता है।
सैमसंग के AI फीचर्स
इस सीरीज में AI सेलेक्ट, नोट असिस्ट, स्मार्टर सर्च, लाइव ट्रांसलेट, मल्टी कंट्रोल और स्टोरेज शेयर के ऑप्शन्स मिलने जा रहे हैं। ये AI फीचर्स गैलेक्सी फोन, टैबलेट और लैपटॉप में समान रूप से मिलेंगे। इसके पीछे सैमसंग का आइडिया है कि डिवाइस के बीच में स्विचिंग के दौरान फ्रिक्शन कम हो सकेगा।
ये भी पढ़ें
BSNL ने यूजर्स की करा दी मौज, बढ़ा दिया यह खास ऑफर, अब डेली मिलेगा 3GB डेटा