Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple के पहले फोल्डेबल फोन में Sim को लेकर आई ये बड़ी खबर, आइफोन लवर्स रह जाएंगे हैरान

Apple के पहले फोल्डेबल फोन में Sim को लेकर आई ये बड़ी खबर, आइफोन लवर्स रह जाएंगे हैरान

कनेक्टिविटी में बदलावों के अलावा, लीक हुई जानकारियों से पता चलता है कि iPhone Fold तकनीकी रूप से Apple के सबसे महत्वाकांक्षी हैंडसेट में से एक हो सकता है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 07, 2025 11:59 am IST, Updated : Dec 07, 2025 11:59 am IST
Apple iPhone Fold- India TV Hindi
Image Source : SORA.AI एप्पल आईफोन फोल्ड

Apple first foldable iPhone: एप्पल का लंबे समय से चर्चा में रहा फोल्डेबल iPhone एक बार फिर सुर्खियों में है, चीन से आई एक नए लीक से इसके संभावित डिजाइन के फैसलों की ओर इशारा मिलता है। अगर यह सही है, तो अपकमिंग iPhone Fold में फिजिकल सिम ट्रे पूरी तरह से हटा दी जाएगी और यह पूरी तरह से eSIM टेक्नीक पर निर्भर करेगा। इस एक नए लीक के मुताबिक, Apple के आगामी iPhone Fold में फिजिकल सिम ट्रे की जगह केवल eSIM दिया जा सकता है। इस फोल्डेबल फोन में 2026 में लॉन्च होने से पहले बिना क्रीज वाला 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले, A20 प्रो चिप, सिलिकॉन कार्बन बैटरी और 24MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा होने की उम्मीद है।

फोल्डेबल iPhone में सिम ट्रे नहीं होने की संभावना

यह लीक चीनी टिपस्टर इंस्टेंट डिजिटल की तरफ से आया है, जिसने वीबो पर लिखा है कि Apple का पहला फोल्डेबल "संभवतः बिना सिम कार्ड स्लॉट के आएगा" और केवल eSIM को सपोर्ट करेगा। हालांकि यह टेक्नीक कई एरिया में अच्छी तरह से स्थापित है, लेकिन लीकर ने कहा कि यह बदलाव चीन में विवाद की वजह बन सकता है, जहां eSIM सर्विसेज अभी भी ग्लोबल स्तर पर अपनाने में पीछे हैं।

भारत में क्या होगी स्थिति

Apple लगातार अपने लाइनअप को सिम-फ्री फ्यूचर की ओर ले जा रहा है। अगर Apple iPhone Fold पर भी यही तरीका अपनाता है, तो भारतीय कस्टमर्स को इसके साथ तालमेल बिठाने में समय लग सकता है। हालांकि यह बदलाव तुलनात्मक रूप से आसान होना चाहिए क्योंकि Jio, Airtel और Vi जैसे भारत के मुख्य टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर पहले से ही डिजिटल एक्टिवेशन की सुविधा दे रहे हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स बिना किसी फिजिकल स्टोर पर जाए eSIM पर स्विच कर सकते हैं।

iPhone Fold में और क्या-क्या मुमकिन हैं?

कनेक्टिविटी में बदलावों के अलावा, लीक हुई जानकारियों से पता चलता है कि iPhone Fold तकनीकी रूप से Apple के सबसे महत्वाकांक्षी हैंडसेट में से एक हो सकता है। रिपोर्ट्स में एक कॉम्पैक्ट 5.5-इंच बाहरी डिस्प्ले और 7.8-इंच फोल्डेबल इंटरनल पैनल होने की बात कही गई है। एक प्रमुख दावा यह है कि Apple ने ज्यादातर कॉम्पीटीटर फोल्डेबल फोन में दिखाई देने वाली क्रीज की समस्या को हल कर दिया है, जिससे शायद बिना किसी विजिकल डिप के एक सीमलेस इंटीरियर स्क्रीन मिल सकती है।

iPhone Fold की बैटरी

रूमर्स ये भी हैं कि यह हैंडसेट TSMC की 2-नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड Apple की नेक्स्ट जेनरेशन की A20 Pro चिप पर चलेगा। यह एक ऐसी छलांग है जिससे प्रदर्शन और एनर्जी एफिशिएंसी में अच्छी-खासी बढ़त होने की उम्मीद है। यह बैटरी एक नए सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टाइप से ऑपरेट हो सकती है जिसे बिना ज्यादा वजन बढ़ाए एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

कब तक आ सकता है आईफोन फोल्ड

हालांकि iPhone Fold के 2026 के अंत तक आने की उम्मीद नहीं है, लेकिन लगातार लीक से पता चलता है कि Apple इसको लगातार डेवलप कर रहा है। eSIM-ओनली डिजाइन के अपने पूरे इकोसिस्टम में आम हो जाने की संभावना के साथ, कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन अल्ट्रा मॉडर्न हार्डवेयर और कनेक्टिविटी के लिए एक दूरगामी सोच के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें

सैमसंग यूजर्स अपने फोन से तुरंत हटा लें ये ऐप्स, बेवजह खा रहे स्टोरेज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement