स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो के फैंस और और नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो अपनी K सीरीज में एक नया फोन जोड़ने जा रही है जो कि Oppo K13 Turbo होगा। यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। Oppo का यह स्मार्टफोन Samsung, Vivo, Realme और OnePlus की टेंशन बढ़ाने वाला है।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo K13 Turbo को चीन में लॉन्च करने वाली है। होम मार्केट के बाद इसे ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो डेली रूटीन लाइफ में यूजर्स को इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है। बताया जा रहा है ओप्पो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
स्मार्टफोन के फीचर्स का हुआ खुलासा
Oppo K13 Turbo को कंपनी मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। इसलिए अगर आप 20 से 30 हजार रुपये के बजट में फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए इंताजर कर सकते हैं। ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। इसमें कंपनी 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन दे सकती है जिसमें 144hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसका डिस्प्ले एमोलेड पैनल वाला हो सकता है।
गेमिंग में मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस
Oppo K13 Turbo के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का और सेकंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। अगर आप सेल्फी लवर्स हैं तो इसके फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें LPDDR5x RAM का सपोर्ट मिलेगा डिसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 से लैस होगा जो आपको गेमिंग जैसे टास्क में बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाला है।
आपको बता दें कि Oppo K13 Turbo आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IPX8 की रेटिंग भी मिल सकती है। पॉवर देने के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- करोड़ों Smartphone और Smart TV यूजर्स के लिए बुरी खबर, सरकार ने जारी किया बड़ा Alert