Realme Narzo 90x 5G Sale: रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी आज 23 दिसंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह हैंडसेट 16 दिसंबर को Realme Narzo 90 5G के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है, साथ ही 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध है। Realme Narzo 90x 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.80 इंच की एलसीडी स्क्रीन है।
भारत में Realme Narzo 90x 5G की कीमत और ऑफर
भारत में रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी की शुरुआती कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये है। यह 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 15,499 रुपये है।
यह नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू रंगों में अमेजन और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक अमेजन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं। इसके अलावा वे ब्रांड की वेबसाइट पर 2000 रुपये के बैंक ऑफर्स का भी बेनेफिट उठा सकते हैं। इन ऑफर्स के चलते रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी की इफेक्टिव बिक्री कीमत 6GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और और 8GB रैम वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये हो गई है।
रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी की कैमरा डिटेल्स
कैमरे की बात करें तो रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX852 मेन कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी में 7000mAh की टाइटन बैटरी है जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
Realme Narzo 90x 5G की खासियतें और स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी एंड्रॉयड 15 पर आधारित रियलमी UI 6.0 पर चलता है। इसमें 6.80 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और अधिकतम ब्राइटनेस 1200 निट्स और 83 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट कवरेज है।
रियलमी नारजो 90 एक्स 5जी में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगा है जो 2.4GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड दे सकता है। इसमें Mali G57 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
ये भी पढ़ें
Poco M8 Series के भारत में लॉन्च के लिए टीजर जारी, Poco M8 और Poco M8 प्रो के जल्द लॉन्च की उम्मीद