Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S25 Ultra में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट, 60000 रुपये सस्ते में लाएं घर

Samsung Galaxy S25 Ultra में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट, 60000 रुपये सस्ते में लाएं घर

Samsung Galaxy S25 Ultra में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। सैमसंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से 60,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। इस फोन में 200MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 19, 2025 04:42 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 04:42 pm IST
Samsung Galaxy S25 Ultra- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG INDIA सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। Galaxy S26 सीरीज लॉन्च से पहले सैमसंग का यह फोन लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर चेन टाटा क्रोमा की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर चल रहे क्रोमेटेस्टिक ईयर एंड सेल में फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह सेल 15 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में प्राइस कट

दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोन 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फोन की कीमत में 60,000 रुपये तक की कटौती की है। इस सेल में यह फोन 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्री की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस समेत कई तगड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। सभी ऑफर मिलाकर इसकी खरीद पर 60,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स

यह फोन 6.9 इंच के बड़े डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले क्वाड HD+ रेजलूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W वायरलेस के साथ 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

सैमसंग का यह फोन Galaxy AI फीचर्स से लैस है। यह Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही, इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा।

यह प्रीमियम स्मार्टफोन S-Pen सपोर्ट के साथ आता है। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दिया गया है, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने के बाद भी काम करेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 5G, Bluetooth, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें -

रेलवे के इस सुपर ऐप से कई काम होंगे आसान, टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डर कर पाएंगे आप, मिलेगी ऑनबोर्ड सहायता

सैमसंग ने किया कमाल, पेश किया दुनिया का पहला 2nm चिपसेट, रॉकेट की स्पीड में करेगा मल्टीटास्किंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement