Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. रेलवे के इस सुपर ऐप से कई काम होंगे आसान, टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डर कर पाएंगे आप, मिलेगी ऑनबोर्ड सहायता

रेलवे के इस सुपर ऐप से कई काम होंगे आसान, टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डर कर पाएंगे आप, मिलेगी ऑनबोर्ड सहायता

भारतीय रेलवे के सुपर ऐप में आपको ऑनलाइन रिजर्वेशन और जनरल टिकट बुकिंग के साथ-साथ फूड ऑर्डर और रेल मदद जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह ऐप आपके कई काम को आसान बना देता है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 19, 2025 04:05 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 04:55 pm IST
Railone Super App, Indian Railway- India TV Hindi
Image Source : IRCTC भारतीय रेल सुपर ऐप

भारतीय रेल ने इस साल जुलाई में नया सुपरऐप RailOne लॉन्च किया है। यह ऐप एक ही जगह पर रेलवे की सभी सर्विसेज मुहैया करता है। भारतीय रेल के इस सुपर ऐप को Rail Connect, UTS Mobile जैसे ऐप के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवलप किया गया है। पहले इस ऐप को SwaRail के नाम से टेस्ट किया जा रहा था। बाद में रेलवे ने इसे RailOne के नाम से लॉन्च किया है। यहां ऑनलाइन रिजर्वेशन, जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, फूड ऑर्डर, रेल मदद, PNR स्टेटस, ट्रेन रनिंग स्टेटस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

कहां से करें डाउनलोड?

भारतीय रेलवे के इस सुपर ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप इन दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप में आप IRCTC या फिर UTS ID के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से नई आईडी क्रिएट नहीं करनी होगी। इस ऐप को बायोमैट्रिक लॉग-इन और mPIN के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

क्या है खास?

RailOne सुपर ऐप में यूजर्स को कई सुविधाएं एक ही जगह मिलती है। इस ऐप को रेलवे और CRIS ने मिलकर डेवलप किया गया है, जिसे यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इस ऐप में आपको होम पेज पर ही सभी ऑनलाइन रिजर्व्ड और अनरिजर्व्ड टिकट की डिटेल दिखाई देती है। यही नहीं, आप एक ही टैब में अपने सारे बुकिंग टिकट को देख सकते हैं। यही नहीं, आपको एक्टिव और कैंसिल टिकट भी दिखाई देंगे।

रियल टाइम ट्रैकिंग

भारतीय रेल के इस ऐप का इस्तेमाल ट्रेन की स्टेटस जानने के साथ-साथ PNR स्टेटस के लिए यूज कर सकते हैं। यहां आपको इसके अलावा फूड ऑन ट्रैक की सुविधा भी मिलती है, जिसमें आप यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही, आप अपनी ट्रेन के कोच का स्टेटस भी देख सकते हैं। साथ ही, इस सुपर ऐप पर आपको रेल मदद के जरिए यात्रा के दौरान सहायता भी मिलती है।

इस ऐप पर आप भारतीय रेल के डिजिटल वॉलेट R-Wallet के अलावा क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इसमें आप एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों की जानकारी, रूट और बुकिंग शेड्यूल्स भी देख सकते हैं। इस ऐप को आपको हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली और तमिल समेत कई भारतीय भाषाओं में यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

सैमसंग ने किया कमाल, पेश किया दुनिया का पहला 2nm चिपसेट, रॉकेट की स्पीड में करेगा मल्टीटास्किंग

Realme 16 Pro सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, 200MP कैमरा के साथ इस दिन भारत में मारेगी एंट्री

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement