Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S26 सीरीज की डिटेल्स लीक, कैमरा और UI से जुड़ा ये अपडेट कर देगा खुश

Samsung Galaxy S26 सीरीज की डिटेल्स लीक, कैमरा और UI से जुड़ा ये अपडेट कर देगा खुश

इन नए लीक ने हमें सैमसंग की 2026 के लिए तैयारियों की एक डिटेल्ड झलक दी है और शुरुआती बिल्ड में सामने आया यह लीक डिजाइन में बदलावों का संकेत देता है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 07, 2025 02:26 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 03:23 pm IST
Samsung Galaxy S26 Series- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज

Samsung Galaxy S26 Series: सैमसंग के 2026 के फ्लैगशिप गैलेक्सी S26 सीरीज आने वाले गैलेक्सी S26, S26+ और S26 अल्ट्रा के संकेत मिलने लगे हैं। सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज के लीक से फोल्ड-बेस्ड डिजाइन और नए सॉफ्टवेयर फीचर्स का पता चला है। अपकमिंग फ्लैगशिप में एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड बेहतर हार्डवेयर और AI-पावर्ड वन UI 8.5 का वादा किया गया है। ये साल 2026 में इसके मजबूत लॉन्च का इशारा कर रहे हैं और इनके कोडनेम क्रमशः M1, M2 और M3 हैं।

इन नए लीक ने हमें सैमसंग की 2026 के लिए तैयारियों की एक डिटेल्ड झलक दी है और शुरुआती बिल्ड में सामने आया यह लीक डिजाइन में बदलावों का संकेत देता है। इसके अलावा यह नई सॉफ्टवेयर जानकारी भी देता है जो नेक्स्ट जेनरेशन के फ्लैगशिप फोन के साथ शुरू होगी। एंड्रॉइड अथॉरिटी के मुताबिक One UI 8.5 टेस्ट फर्मवेयर से लीक हुए रेंडर से हमें सैमसंग के 2026 प्रीमियम लाइन-अप की पहली झलक देखने को मिलती है।

फोल्ड-स्टाइल कैमरा लेआउट गैलेक्सी S26 सीरीज की खासियत होगी

इसका कैमरा लेआउट मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है। फोल्ड 7 की ही तरह लेंस को पॉलिश किए हुए गोलाकार छल्लों में अलग-अलग अरेंज किया गया है, जो सैमसंग के स्पेशल मिनिमम कैमरा लुक को बनाए रखते हुए इसे एक ज्यादा आकर्षक और एकसमान फिनिश दिलाता है। एंड्रॉइड अथॉरिटी के हालिया लीक के मुताबिक इंटरनल टेस्ट बिल्ड से निकाले गए कुछ रफ रेंडर्स सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 से अपेक्षित कैमरा मॉड्यूल के मुताबिक ही दिखाई देते हैं। नए लेआउट में अलग-अलग गोलाकार कैमरा रिंग्स को बरकरार रखा गया है।

तीनों डिवाइस, जिनका इंटरनल कोडनेम M1 (गैलेक्सी S26), M2 (S26+) और M3 (S26 अल्ट्रा) है, एक ही डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, 'M' का अर्थ मिरेकल है, जो सैमसंग के S26 प्रोजेक्ट के लिए इंटरनल नाम है। रेंडर्स से पता चलता है कि गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में सॉफ्ट, गोल कोने होंगे, जो शायद मौजूदा अल्ट्रा मॉडल के बॉक्सियर सिल्हूट के बारे में यूजर्स की रिएक्शन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में देखने को मिलेगा One UI 8.5 इंटरफेस अपडेट

लीक सिर्फ हार्डवेयर की ही जानकारी नहीं दे रहे हैं बल्कि इससे यह भी कन्फर्म होता है कि सैमसंग का अगला बड़ा इंटरफेस अपडेट, वन यूआई 8.5, एंड्रॉइड 16 पर आधारित गैलेक्सी एस26 सीरीज में पहली बार आएगा। फर्मवेयर के शुरुआती बिल्ड पहले ही देखे जा चुके हैं, और गैलेक्सी एस25 सीरीज को दिसंबर के पहले हफ्ते तक यानी 8 दिसंबर तक वन यूआई 8.5 बीटा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

Apple के पहले फोल्डेबल फोन में Sim को लेकर आई ये बड़ी खबर, आइफोन लवर्स रह जाएंगे हैरान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement