Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिना फास्ट चार्जर के भी स्मार्टफोन कुछ ही मिनट में होगा फुल चार्ज, फॉलो करें ये टिप्स

हर स्मार्टफोन फास्ट नहीं चार्ज होता है ऐसे में बार बार घंटों के लिए फोन को चार्जिंग पर लगाना बहुत दिक्कत वाला काम है। क्या आप जानते हैं कि अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बिना फास्ट चार्जर के भी स्मार्टफोन को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: March 27, 2023 13:39 IST
android, Tech news, technology, Tech news,smartphone, How to charge Smartphone Faster, smartphone- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो स्मार्टफोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से चार्ज करना चाहिए।

How to Boost Cahrging Speed: स्मार्टफोन आज के समय में एक जरूरी डिवाइस बन गया है। डेली रूटीन के हम कई काम स्मार्टफोन से ही करते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो दिनभर इसमें लगे रहते हैं और ऐसे में बैटरी भी तेजी से ड्रेन होती है। हर स्मार्टफोन यूजर यही चाहता है कि उसके फोन में एक बड़ी बैटरी हो और यह लंबे समय तक चलने के साथ चल्दी चार्ज भी हो जाए। कंपनियां फोन में बड़ी बैटरी तो देने लगी लेकिन इन्हें चार्ज होने भी भी लंबा समय लगता है ऐसे में अगर बार-बार फोन को चार्ज में लगाना बड़ी दिक्कत वाली बात हो जाती है। 

बाजार में आजकल कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी उपलब्ध हैं जो आधे घंटे में भी चार्ज हो जाते हैं लेकिन, हर किसी के पास फास्ट चार्ज होने वाले फोन्स नहीं होते। आज हम आपको बताने वाले कि आपके पास अगर फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन नहीं है तो आप कैसे उसे कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

  1. चार्जिंग पर लगाने से पहले वाईफाई, ब्लूटुथ और मोबाइल डाटा को बंद कर दें।
  2. अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके चार्जिंग पर लगाएं।
  3. चार्जिंग के समय स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद कर दें।
  4. चार्जिंग के समय कभी भी कॉल न करें और न ही वीडियो स्ट्रीमिंग करें।
  5. अगर आपका फोन 90 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच चार्ज हो चुका है तो उसे चार्जिंग से निकाल दें।
  6. अपने फोन को हमेशा बॉक्स में आए हुए ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। 
  7. स्मार्टफोन को लैपटॉप, पावर बैंग या फिर दूसरे यूएसबी डिवाइस से न चार्ज करें। 

यह भी पढ़ें- Public WiFi का करते हैं इस्तेमाल तो रहें सावधान, फ्री का लालच दे सकता है बड़ा नुकसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement