Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. झील में मिलीं महिला कॉन्स्टेबल, थाना प्रभारी समेत 3 की लाशें, जानें शवों तक कैसे पहुंची पुलिस

झील में मिलीं महिला कॉन्स्टेबल, थाना प्रभारी समेत 3 की लाशें, जानें शवों तक कैसे पहुंची पुलिस

तेलंगाना के कामारेड्डी में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला पुलिस कांस्टेबल और थाना प्रभारी समेत तीन लोगों की लाशें मिलीं। वे बुधवार से लापता थे जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 26, 2024 04:21 pm IST, Updated : Dec 26, 2024 04:21 pm IST
Kamareddy district, bodies found, telangana SI, Telangana constable- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL कामारेड्डी में एक झील से थाना प्रभारी, महिला कॉन्स्टेबल और एक अन्य की लाश मिली है।

हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे के कामारेड्डी में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल और एक थाना प्रभारी समेत 3 लोगों की लाशें मिली हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों की मौत कैसे हुई। बता दें कि पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के लापता होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बताया जा रहा है कि तीनों बुधवार दोपहर से लापता थे और उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा था।

पुलिस को कैसे मिली तीनों की लाश?

पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन डेटा के आधार पर बीती रात सदाशिवनगर मंडल में एक झील में महिला कॉन्स्टेबल और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव बरामद कर लिए। कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने पूरे केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शव मिलने के बाद गुरुवार की सुबह भीकनूर के थाना प्रभारी का शव भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों की मौत से जुड़े हालात के बारे में पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

सड़क हादसे में मारे गए थे 2 पुलिसकर्मी

बता दें कि 8 दिसंबर को तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कॉन्स्टेबल्स की मौत हो गई थी। यह हादसा गजवेल शहर में तब हुआ जब दोनों कॉन्स्टेबल मैराथन में भाग लेने के लिए हैदराबाद आ रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर सिद्दीपेट की पुलिस कमिश्नर बी. अनुराधा ने अस्पताल का दौरा किया था और मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने इन कॉन्स्टेबलों के परिजनों से भी मुलाकात की थी। पुलिस ने बताया था कि केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement