Monday, May 13, 2024
Advertisement

'जातीय जनगणना देश के लिए एक्स-रे का काम करेगी', तेलंगाना की रैली में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का आगाज कर चुके हैं। कल शाम उन्होंने और प्रियंका गांधी ने राज्य में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। वहीं आज राहुल गांधी ने एक रैली में केंद्र और राज्य पर जमकर बरसे।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: October 19, 2023 12:58 IST
तेलंगाना: जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी- India TV Hindi
Image Source : एएनआई तेलंगाना: जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी

भूपालपल्ली (तेलंगाना): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के दौरे पर हैं। कल से उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का आगाज किया है। राहुल गांधी ने सूबे के भूपालपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना देश के लिए एक्स-रे का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जब भी मैं जाति जनगणना पर बोलता हूं तो न तो प्रधानमंत्री कुछ बोलते हैं और न हीं तेलंगाना के सीएम कुछ बोलते हैं।

Related Stories

बीजेपी से मिले हुए हैं केसीआर

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- 'बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम ये तीनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं...बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके मुख्यमंत्री के पीछे ED, CBI क्यों नहीं लगी? मैं बीजेपी से लड़ता हूं तो वो मुझ पर 24 केस कर रखे हैं.....बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री मिले हुए हैं, बीजेपी-बीआरएस एक साथ काम कर रही है।'

चुनाव हारनेवाली है केसीआर की पार्टी 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाले हैं......राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है। आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए। आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है। पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है।'

तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिये मतदान होना है। इससे पहले कल  राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा  मुलुगु में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों के बीच 'गुप्त साठगांठ' है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। 

 राहुल गांधी का "बी-टीम अभियान" शुरू -ओवैसी

कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल गांधी का "बी-टीम अभियान" शुरू हो गया है और पूछा कि उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को "उपहार" क्यों दी। ओवैसी ने बीती रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,''अनुमान के मुताबिक राहुल बाबा का ‘बी टीम’ वाला रोना शुरू हो गया है। उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को उपहार में क्यों दे दी। तेलंगाना में भाजपा इतनी कमजोर क्यों है अगर उसके पास यहां बी-टीम है? बाबा को एक ‘सुरक्षित सीट’ ढूंढने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा?'' उन्होंने कहा,'' तेलंगाना विधासभा चुनाव में जितनी सीटें भाजपा-कांग्रेस साथ मिलकर जीतेंगी उससे ज्यादा सीटें मेरी रॉयल इन्फील्ड मोटरसाइकिल में है।'' (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement