बलियाः यूपी के बलिया के बडसरी जागीर गांव में तीन महीने से पानी मे डूबा है। इसकी वजह से गांव में पारिवारिक रिश्तों पर असर पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि पानी में डूबे होने की वजह है कई नई नवेली दुल्हनें ससुराल छोड़कर मायके चली गई हैं। 300 आबादी वाले बड़सड़ी जागीर गांव के राजभर बस्ती के लोगों ने जिला प्रशासन से इस गांव को गोद लेने की मांग है। गरीब ग्रामीण चंदा लगाकर गांव में भरे पानी को डीजल इंजन से निकाल रहे हैं।
महिलाएं और बच्चियों को सबसे ज्यादा परेशानी
अपने कपड़ों को ऊपर उठाकर पानी से डूबे गांव से बाहर निकलती महिलाओं, बच्चियों और बुजुर्गों की यह तस्वीरे बांसडीह तहसील के बड़सडी जागीर गांव के राजभर बस्ती की है जो पिछले तीन पीढ़ियों से इस दर्द का दंश झेल रही है। ग्रामीणों की मानें तो इसे लोक, लाज, और शर्म से कपड़े उठाकर चलने की वजह से कई नई नवेली दुल्हनों ने अपना ससुराल छोड़ दिया है और अपने पिता को बुलाकर अपने मायके लौट गई हैं।
प्रशासन से गांव गोद लेने की मांग
"साहब मेरे गाँव को गोद ले लीजिए" यह दर्द भरे बयान उन गांव वालों के है जिन्हें अब अपने जनप्रतिनिथियो,चाहे वह ग्राम प्रधान हो या विधायक,या फिर राजभरों के सबसे बडे नेता और मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर भी भरोसा नहीं है। इनका कोई सुननेवाला नही है। गांव वालों ने कई बार पत्र लिखकर अपने समस्याओ के समाधान के लिए गुहार लगाई है। अब अपने गांव को सरकारी गांव के रूप में देखना चाहते है।
डीज़ल इंजन से गांव से पानी निकालने के लिए लोग चंदा लेकर पानी बाहर निकाल रहे हैं। इन लोगों की माने तो गांव के दबंगो और बड़े लोगों का घर पानी में न डूब जाए इसलिए पानी निकालने वाले रास्तें को रोक दिया गया है। जिससे उनके घर तो सुरक्षित हो गए हैं मगर उनके राजभर बस्ती डूब गई हैं।
रिपोर्ट- अमित कुमार, बलिया


