Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में महिला ने अपनी 11 साल की बेटी की हत्या की, गर्दन पकड़कर फर्श पर पटक दिया

गाजियाबाद में महिला ने अपनी 11 साल की बेटी की हत्या की, गर्दन पकड़कर फर्श पर पटक दिया

यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपनी 11 साल की बेटी की हत्या कर दी।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 09, 2025 10:55 pm IST, Updated : Apr 09, 2025 10:55 pm IST
Ghaziabad- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC गाजियाबाद में मां ने अपनी 11 साल की बेटी की हत्या की

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कंचन पार्क कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बुधवार को एक 40 वर्षीय महिला उज्मा ने गुस्से में अपनी 11 वर्षीय बेटी आलिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब उज्मा के पति और बेटा गुजरात गए हुए थे। घटना के वक्त घर पर केवल उज्मा और आलिया ही मौजूद थीं। लोनी के अपर पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि उज्मा ने पुलिस को बताया कि आलिया अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी। उज्मा ने इसकी इजाजत नहीं दी लेकिन आलिया ने कथित तौर पर अपनी मां के निर्देशों का पालन नहीं किया।

अधिकारी ने बताया, 'बेटी द्वारा बात ना मानने से नाराज उज्मा ने कथित तौर पर आलिया को पीटा और फिर उसे गर्दन से पकड़कर फर्श पर पटक दिया। इससे बच्ची की तत्काल मौत हो गई।' घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आलिया के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान देखे।

बच्ची के दादा ने पुलिस को बताया कि उज्मा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह इसका उपचार करा रही थी। पुलिस फिलहाल मामले में औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है। एसीपी ने कहा कि उज्मा को हिरासत में ले लिया गया है और आलिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।

फरवरी में भी सामने आया था चौंकाने वाला मामला

फरवरी 2025 में भी गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। गाजियाबाद में एक दोस्त पर आरोप था कि उसने अपने दोस्त की हत्या की और उसके बाद शव को घर में ही दफना दिया। पुलिस ने जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक युवक को गिरफ्तार किया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। (इनपुट: भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement