Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: महाकुंभ की घटना पर भावुक हुए सीएम योगी, आंखों से निकले आंसू

VIDEO: महाकुंभ की घटना पर भावुक हुए सीएम योगी, आंखों से निकले आंसू

महाकुंभ की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रो पड़े। कैमरे के सामने योगी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 29, 2025 07:36 pm IST, Updated : Jan 29, 2025 08:00 pm IST
महाकुंभ की घटना पर रो पड़े सीएम योगी- India TV Hindi
महाकुंभ की घटना पर रो पड़े सीएम योगी

महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी भावुक हो गए और घटना बताते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल गए। महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मौनी अमावस्या पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई, 36 लोगों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। यह घटना भीड़ द्वारा अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ने के कारण हुई।'' सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 25 -25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

देखें वीडियो

योगीआदित्यनाथ का कहना है, "आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान है। कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे थे, जबकि अन्य लोग 'ब्रह्म मुहूर्त' का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भारी भीड़ के बैरिकेडिंग तोड़ने और लाइन क्रॉस करने के कारण ये हादसा हुआ... करीब 30 लोगों की मौत हो गई, 36 घायलों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है, जबकि बाकी घायलों को उनके परिजन ले गए हैं।"

योगी ने कहा-घटना दुर्भाग्यपूर्ण है

योगी आदित्यनाथ का कहना है, "घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाली है। उनके सभी परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं... हम मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ लगातार संपर्क में हैं... जो भी सुविधाएं संभव हो सकती थीं, वहां मुहैया कराई गई हैं।" इसका ही नतीजा है कि घटना के कुछ देर के भीतर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, दुर्भाग्य से ये मौतें हुई हैं... स्वाभाविक रूप से इन सभी मुद्दों पर सवाल उठेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement