Monday, April 29, 2024
Advertisement

यूपी के मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का डीजे, 6 की दर्दनाक मौत, कई अस्पताल में भर्ती

मेरठ में शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों की एक डीडे ट्राली हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से अब तक 6 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है और कई और लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: July 16, 2023 6:56 IST
Meerut Kanwariyas electrocuted- India TV Hindi
Image Source : PTI मेरठ में कांवड़ियों के साथ हुआ बड़ा हादसा

मेरठ में शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों के साथ बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। भगवान शिव का जलाभिषेक कर लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे गाड़ी में मौजूद 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। घटना मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र की है। राली चौहान गांव में शिवभक्तों की डीजे ट्राली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। डीजे ट्राली पर घटना के समय लगभग बीस लोग सवार थे, जो करंट की चपेट में आ गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 6 की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

14 कांवड़िए करंट लगने से झुलसे, अलग-अलग अस्पताल में भर्ती

बताया ये भी जा रहा है कि इस घटना के बाद एंबुलेंस देर से पहुंचने से कांवड़िये नाराज हो गए और सड़क जाम कर दी। उनका आरोप है कि अगर समय रहते एंबुलेंस पहुंच जाती तो कई लोगों को बचाया जा सकता था। इस दौरान नाराज लोग गांव के सामने किला-मेरठ रोड को जाम करके बैठ गए। इस घटना की खबर मिलते ही मेरठ के ADG, SSP, DM आनंद अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 14 कांवड़ियों के करंट से झुलसने की जानकारी मिली है। 10 घायल कांवड़िए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। डीएम मीणा ने कहा कि घायलों का बेहतर इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि घायलों का स्टेटस जानने के लिए अस्पतालों में अधिकारी तैनात किए गए हैं। गांव के रास्ते में लटक रहे हाईटेंशन लाइन से ये हादसा हुआ है।

6 कांवड़ियो की हुई मौत
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के लोग शनिवार रात करीब 8:15 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर साउंड सिस्टम रखकर कांवड़ लेकर अपने गांव आ रहे थे, लेकिन साउंड सिस्टम गांव के बाहर एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 लोग करंट लगने से झुलस गए, जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से 6 की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से अपील कर कहा- पानी के उपयोग को करें सीमित

जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के दौरान महिला की मौत से हड़कंप, पत्थरों की चपेट में आने से हुआ हादसा
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement