Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाबालिग से रेप के आरोप में गया जेल, रिहा होकर आया तो पीड़ित परिवार को देने लगा धमकी

नाबालिग से रेप के आरोप में गया जेल, रिहा होकर आया तो पीड़ित परिवार को देने लगा धमकी

सहारनपुर में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार को धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 09, 2025 11:10 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 11:10 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मंडी क्षेत्र में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार को धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव डालने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

परिवार की बेटी से किया रेप 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) व्योम बिंदल ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि पीड़िता की 17 वर्षीय बेटी के साथ रेप के अपराध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जमानत के बाद आरोपी ने पीड़िता के परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया है। 

मुकदमा वापस लेने की करता है मांग

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी अपने भाई और दोस्तों के साथ उनके घर आता है, उन्हें गालियां देता है और मांग करता है कि वे मुकदमा वापस लें। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी का अपहरण करने और उसे जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने की भी धमकी दी है।

पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा

व्योम बिंदल ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं, इस मामले ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोगों ने परिवार के लिए न्याय की मांग की है। उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेगा और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करेगा। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी, मुंबई के विभिन्न इलाकों से 16 नागरिक हुए गिरफ्तार

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी कैंडिडेट को लेकर दिया बड़ा बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement