Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा", पिता का दावा, सरकार से मांगी सुरक्षा

"संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा", पिता का दावा, सरकार से मांगी सुरक्षा

संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा की बात सामने आई है। अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 13, 2025 11:31 am IST, Updated : Mar 13, 2025 12:01 pm IST
संभल सीओ अनुज चौधरी - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA संभल सीओ अनुज चौधरी

"साल में 52 जुमा और एक दिन होली" वाला बयान देकर सुर्खियों में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा की बात सामने आई है। अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर बोलते हुए कहा है कि जो लफंडर वाला बयान उन्होंने दिया है उस पर वह अपनी गलती माने नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

"बेटे को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा"

चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा कि उनकी चिंता यह है कि उनके बेटे को लेकर जो विवाद पैदा किया जा रहा है, वह उसकी जान के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे एहसास हो रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं और खुलेआम उनके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। कोई कह रहा है 'मार दो' या कुछ और करने की बात कर रहा है। ऐसे बयान पाकिस्तान के आईएसआई तक पहुंच रहे हैं और उग्रवादी भी इस मामले को नोटिस कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और सीओ अनुज की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”

"संजय सिंह के बयान पर हो मुकदमा दर्ज"

चौधरी बृजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने जो 'लफंडर' वाला बयान दिया, वह बेहद आपत्तिजनक है और अगर वह अपनी गलती नहीं मानते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बृजपाल सिंह ने यह भी कहा, "क्या अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले लफंडर होते हैं, जब राष्ट्रपति सम्मानित कर रहे हैं।"

"संभल का मुसलमान गलत नहीं बता रहा"

उन्होंने आगे कहा, "संभल का कोई भी मुसलमान गलत नहीं बता रहा है। उनकी तरफ से कोई भी असहमति नहीं आई है। वह कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छा कहा और हम इस बात पर ध्यान देंगे, जबकि उन्होंने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया, लेकिन यह दूसरे लोग जो राजनीति चमकाने के लिए पार्टी है, वो चाहते हैं कि किसी तरह संभल में झगड़ा हो जाए।"

(रिपोर्ट- योगेश त्यागी)

ये भी पढ़ें- 

संजय निषाद का बड़ा बयान, "जिन्हें रंग से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं"

"जब तक मर न जाए तब तक पीटो", शादी में बहस करना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने बचाई जान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement