Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी वालों अब देना पड़ेगा महंगा बिजली बिल, कंपनी ने 5 साल बाद बढ़ाए रेट

यूपी वालों अब देना पड़ेगा महंगा बिजली बिल, कंपनी ने 5 साल बाद बढ़ाए रेट

यूपी में अब बिजली का बिल लोगों को महंगा देना पड़ेगा क्योंकि यूपीपीसीएल ने फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया है, जो गर्मी के कारण लोगों को भारी पड़ने वाला है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 22, 2025 10:30 am IST, Updated : Apr 22, 2025 10:54 am IST
UPPCL- India TV Hindi
Image Source : X प्रतीकात्मक फोटो

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने झटका दे दिया है। इस माह से ही अब यूपी के रहवासियों को महंगा बिजली बिल जमा करना होगा क्योंकि UPPCL ने फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया है। इसके बढ़ने से अब उपभोक्ताओं को 1.24 फीसदी अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा। बता दें कि इस सरचार्ज का असर कुछ उसी तरह होता है जैसे अभी डीजल-पेट्रोल के दाम रोजाना घटते-बढ़ते रहते हैं।

कैसे करता है ये काम?

अगर इस आसान भाषा में समझे तो जितना उपभोक्ता का लोड होगा उसी तर्ज पर उसे बिजली की बिल भी जमा करना होगा। यह हर माह घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है। हालांकि जिसे तरह अप्रैल से इस लोड सरचार्ज को लगाया गया है उससे बिजली का बिल बढ़ने की ही संभावना है कारण है गर्मी। इन दिनों गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में लोग खूब बिजली यूज करेंगे और उनकी जेब पर इसका असर पडे़गा।

सरकार ने दी थी छूट

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के तहत बिजली कंपनियों को हर माह फ्यूल एंड पावर एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने का अधिकार दे दिया था। इसी अधिकार के तहत यूपीपीसीएल ने पहली बार उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूलने का आदेश जारी किया है।

हालांकि विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि यूपीपीसीएल पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ रुपये हैं और कंपनी बिना पैसे लौटाए यह बढ़ोतरी कर रहा। हम इसकी पुरजोर विरोध करेंगे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement